दबंगों द्वारा रोडवेज कर्मचारी के बन्द पड़े घर मे घुस कर कब्जा।

 थाना कोखराज व पुलिस चौकी में घर दिलाने की लगाई अपनी गुहार,घर के रखे बर्तन व सामान भी चोरी कर उठास ले गए दबंग।




जनपद कौशाम्बी कोखराज क्षेत्र चौकी के अंतर्गत सिकन्दर पुर बजहा में रोडवेज कर्मचारी राम जी वर्मा पुत्र स्वा श्याम लाल वर्मा ने 1985 में एक मकान की रजिस्ट्री अनन्त प्रसाद श्रीवास्तव से बैनामा कराया था जिसकी लम्बाई 70 फुट व चौड़ाई 18 फुट बैनामे में दर्ज हैं।वह वही रह कर अपनी ड्यूटी करते थे तभी उनका ट्रान्सफर अन्य जिला ट्रान्सफर हो जाने से वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर पर ताला लगा कर चले गए तभी मौके का फायदा उठा कर घर पर रखे सामान को भी अपने घर चुरा ले गया । लोगों के अनुसार अनन्त  की उस वक्त कोई संतान नही थी  ड्यूटी के दरमियान घर में घुस कर ताला तोड़कर गुड्डु व अजय नाम के दो भाई ने कब्जा कर  घर मे रखे सामान गायब कर  दिया और अपना घर बता कर पुलिस प्रशासन को गुमराह कर रहा हैं वही क्षेत्र का एक तिवारी दलाल भी चौकी पर सुबह से लेकर शाम तक रह कर चोरों व कब्जा धारियों से मोटी रकम लेकर चौकी इंचार्ज को भी अपनी मीठी मीठी बातों से गुमराह कर देता हैं।पुलिस के नाम पर दलाली कर क्षेत्र में अवैध कार्य कराता हैं।

रिपोर्ट,विष्णु सोनी



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।