लकड़ी माफियाओं व वन कर्मचारियों पर जिलाधिकारी भी मेहरबान हरियाली से धरती होगी खाली।

वन रेंजर व कर्मचारियों ने खाई कसम जब तक हरियाली खत्म न हो जाय तब तक कटेंगे हरे पेड़।


वन अधिकारी एकदम सुस्त वृक्ष माफिया कटान में चुस्त।


उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में लगभग रोज की तरह आज फिर माफियाओं द्वारा हरे भरे वृक्षों को काटकर और ले जाते हुए देखा जा सकता है कोखराज थाना क्षेत्र के आसपास कल्याणपुर क्षेत्र से आम महुआ नीम व शीशम की हरे भरे पेड़ निरंतर काटे जा रहे हैं जिसकी खबर पत्राचार द्वारा व मीडिया के द्वारा बराबर चलाए जाने के बावजूद थाने के करीब बने धर्म कांटा पर सीना तान कर वृक्ष माफिया सालों से प्रतिबंधित लकड़ियों को तोल  करा कर थाने के सामने से फर्राटे भरते हुए रोज देखे जा सकते हैं लेकिन पुलिस की निगाह इन पर नहीं पड़ती अभी कुछ ही दिन पहले लकड़ी माफिया पुलिस द्वारा पकड़े जाने की खबर चली थी उसके बावजूद आज फिर कल्याणपुर इलाके से महुआ इत्यादि के प्रतिबंधित वृक्षों को काटकर कोखराज थाने के बगल मै धर्म कांटे पर  तोल करा कर ले जाते हुए बेफिक्र अंदाज में देखे जा सकते हैं जैसे इन्हें पता है कि पुलिस व वन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा पत्रकारों द्वारा वृक्षों के अवैध कटान पर बराबर खबर चलाएं जाने के बावजूद ऐसे लोगों पर कोई भी कानूनी कार्रवाई ना होने से पत्रकार अपने को असहज व निरंकुश महसूस करने लगे हैं वही वृक्ष माफियाओं द्वारा कई बार पत्रकारों को धमकी मिलने के बावजूद पत्रकार अपनी कलम से वृक्ष माफियाओं के खिलाफ निरंतर खबर चलाते हैं जिससे उनको इन वृक्ष माफियाओं से खतरा भी बना हुआ है और धमकियां भी मिल रही है इनके हौसले इसलिए बुलंद हैं क्योंकि इन पर कोई भी हरे भरे वृक्ष नष्ट करने के अधिनियम के तहत अवैध कटान पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा और कब इन पर अंकुश लग सकेगा जिससे पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके और ऑक्सीजन देने वाले हरे भरे वृक्षों को जीवित रखा जा सके !

रिपोर्ट, संपादक राजेश पाण्डेय


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।