गायब विवाहिता का 6 दिन बाद पुलिस ने बरामद किया अधजला नर कंकाल।

 भयाहू के प्रेम जाल में पागल आर्मी क्लर्क निकला अपनी पत्नी का कातिल।




 उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के आर्मी में तैनात एक क्लर्क ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया है और पत्नी के गायब होने की अफवाह फैला दी है जांच के दौरान पुलिस को शिकायतकर्ता संदिग्ध प्रतीत हुआ जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा स्वयं कर दिया है पुलिस ने आरोपी आर्मी क्लर्क और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना के पीछे बताया जाता है कि आर्मी क्लर्क अपने भाई की पत्नी से अवैध संबंध बनाकर रहता है जिसके चलते आर्मी क्लर्क की पत्नी विरोध करती थी और यही उस महिला की हत्या का कारण बन गया है।

घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नरवर पट्टी गांव निवासी भारत लाल की पुत्री सविता सिंह की शादी इसी थाना क्षेत्र के बरकतपुर गांव निवासी कुंवर सिंह के साथ हुई थी शादी के बाद से ही सविता सिंह का उत्पीड़न शुरू हो गया बताया जाता है कि कुंवर सिंह आर्मी मे अपर क्लर्क के पद पर तैनात हैं और उनके भाई की पत्नी से उनके नाजायज संबंध है सविता सिंह ने पति के हरकत का विरोध किया लेकिन यह बात पति को नागवार गुजरी और दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया 30 जनवरी 2022 को विवाहिता सविता सिंह की हत्या करने के बाद लग्जरी कार में उसकी लाश को रखकर आर्मी क्लर्क कुंवर सिंह और उसका भाई विक्रम सरोज गंगा नदी के किनारे संदीपन घाट पहुंचे और विवाहिता के शव पर 10 लीटर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया वापस आकर अफवाह फैलाई कि विवाहिता फरार हो गई है लेकिन यह बात विवाहिता के मायके के लोगों को समझ नहीं आई और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विवाहिता सविता सिंह को खोजना शुरू किया तो जांच के दौरान मालूम हुआ कि मामले में विवाहिता का पति आर्मी क्लर्क कुंवर सिंह संदिग्ध है पुलिस ने कुंवर सिंह से पूछताछ शुरू की और जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने गुनाह से पर्दा उठा दिया आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने विवाहिता का अधजला नर कंकाल सिर हड्डी बरामद किया है और लग्जरी वाहन को बरामद कर आर्मी क्लर्क कुंवर सिंह उसके भाई विक्रम सरोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

3 बच्चे हुए अनाथ

 मृतक महिला सबिता सिंह के तीन बच्चे थे जो केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करते थे महिला का पति आर्मी में अपर क्लर्क था परिजनों के अनुसार अपनी भयाहु से अवैध सम्बन्ध थे जिसके चलते महिला की हत्या की गई है माता की हत्या और पिता के जेल जाने के बाद बच्चे रो-रोकर बेहाल है।

रिपोर्ट संपादक राजेश पाण्डेय।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।