भाजपा के मूल वोटरों में लग गई सेंध।

बड़बोले नेता बढ़ाते रहे मंच की शोभा।

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे चुनावी पारा भी बढ़ता जा रहा है। चुनावी पारे में सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व सपा से पल्लवी पटेल तो बसपा से मुंसब अली उस्मानी मैदान में हैं। लेकिन चुनाव में डिप्टी सीएम का बड़ा चेहरा होने के चलते उन्हें सिराथू के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर स्टार प्रचारक होने के चलते प्रचार करने जाना पड़ता है। जिसके चलते सिराथू विधानसभा में कम समय दे पा रहे है तो उनकी आंख व कान उनके कार्यकर्ता हैं। लेकिन कार्यकर्ता भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने भौकाल सजाने से बाज नही आ रहे हैं।


वहीं भौकाल का खामियाजा पिछले विधानसभा के सिड्यूल कास्ट आज भाजपा से दूरी बनाती जा रही है। वही पल्लवी पटेल का डोर टू डोर प्रचार व बेबाक अंदाज ने वोटरों पर खासा असर डाला है। हालांकि टिकेट न मिलने के चलते कई सपा नेता भी पल्लवी पटेल से किनारा किये हुए हैं। वहीं प्रत्याशी पल्लवी पटेल व जिला महिला महासचिव विभा सिंह यादव की जोड़ी व चुनावी अंदाज ने वोटरों को प्रभावित कर साथ चलने को मजबूर कर दिया है। वहीं पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर अपनी बिरादरी को संभालने में कामयाब रहे तो वही सांसद विनोद सोनकर व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर के हाथ खाली के खाली राह गए तो वहीं सपा से महासचिव इंद्रजीत सरोज ने पासी बिरादरी को भी साधने में कामयाब रहे तो वही भाजपा में सरोज बिरादरी के नेता हाथ का कुर्ता समेटते रह गए।

रिपोर्ट रवि नारायण तिवारी।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।