सांप दिखा कर रोजी रोटी चलाने वाले कि हुई मौत।

अचानक मौत से तमासा देखने वालों के उड़े होस।

कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर ब्लाक परिसर के बाहर सांप का खेल दिखाकर परिवार की रोजी-रोटी कमाने वाले व्यक्त की अचानक मौत से तमाशा देख रहे लोगों के होश उड़ गये सूचना पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अपने परिवार केभरण पोषण करने लिए लोग तरह-तरह का हटकंडा अपना कर लोग अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसी तरह सूरज प्रसाद पुत्र सूरज बली जनपद कौशाम्बी के फैजीपुर असाढा के निवासी जो तरह-तरह के सांप दिखा साथ ही  गठिया , जोड़ों के दर्द व मर्दानगी बढ़ाने का तेल खुद तैयार कर उसे अपने अंदाज में बेचा करता था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विगत पांच वर्षों से सूरज मंझनपुर कोतवाली के ब्लाक परिसर के बाहर सांप व तेल बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। 17/05/2022 को वह हर रोज की तरह सांप का खेल दिखा रहा था साथ ही लोगों की जुटी भीड़ को जड़ी बूटियों का तेल बेचने का  धन्धा कर रहा था तभी अचानक वह बैठे बैठे गिर गया और देखते ही देखते उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं देखने वाले लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि मृतक सूरज की अचानक मौत कैसे हो गई।

रिपोर्ट रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।