विधुत छापा मार कार्यवाही में पहले तो काटी लाइट फिर बीस बीस हज़ार रुपये लेकर छोड़ा।

भोली भाली जनता के साथ घिनौना खेल खेलते अधिकारी।

जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी के कस्बा भरवारी में अपने को बेदाग कहलाने वाले यस डी ओ भरवारी का आलम यह है कि जब भी इनको रुपयों की आवश्यकता पड़ती है तो अपने क्षेत्र में निकलकर धन दोहन शुरू कर देते है धनादोहन के बाद फिर रफू चक्कर हो जाते है ऐसा ही एक मामला लगभग एक सप्ताह पूर्व कस्बा भरवारी का है जहां जांच के नाम पर यस डी ओ अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निकले और उसके बाद भोली भाली जनता के साथ घिनौना खेल खेलते हुए उपभोक्ता के घर घुसकर उसको अर्दब देते हुए उसकी लाइट काट दिया उपभोक्ता जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसका कनेक्शन काटकर उससे उनके दलाल कर्मचारियो द्वारा कार्यालय बुलाकर सेटिंग गेटिंग का खेल चालू हो गया इतना ही नही उसको इतना डरवा दिया जाता है कि वह डर कर रुपये से सौदा कर बैठता है l

यस डी ओ के दलालो का मन इतना बड़ा है कि रुपयो की बोली पचास हज़ार से शुरू होकर पंद्रह से बीस हज़ार से ऊपर तक रुपयो का तापमान गिर जाता है l और ईमानदारी का चोगा पहने यस डी ओ अपनी जेब भरकर कुछ दिनों के लिए गायब हो जाते है इनके कार्यो से यहा की जनता त्रस्त है इसी उगाही के चलते मनौरी बाजार में वहा के व्यापारियों द्वारा इनका लात जूतों से स्वागत भी हो चुका है उसके बाद भी इनकी आदत ज्यो की त्यों बनी हुई है जिसके चलते विभाग की छवि धूमिल होती नजर आ रही है l

रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी zee प्रभात न्यूज़।




Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।