दूसरे व्यक्ति से सफाई करवाने वाले सफाई कर्मी को बर्खास्त किए जाने की मांग।

कौशाम्बी:चायल विकास खण्ड  के बालीपुर टाटा ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी नेता बन चुका है और वह प्रत्येक महीने फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद सरकारी खजाने से वेतन ले रहा है मामले में एडीओ पंचायत चायल की भूमिका सवालों के घेरे में है गांव में अधिक गंदगी व्याप्त होने पर जब ग्रामीण हो हल्ला मचाते हैं तो दैनिक वेतन पर एक मजदूर को लगाकर सफाई कर्मी बलीपुर टाटा गांव के कुछ हिस्से की सफाई करा कर फिर सफाई कर्मी गायब हो जाता है जिससे पूरे गांव में गंदगी व्याप्त है नालियां बजबजा रही है और नालियों का गंदा कीचड़ गलियों में बह रहा है गांव में गंदगी व्याप्त होने से जहां महामारी की बीमारी फैलने की आशंका है वहीं लोगों को गलियों में निकलने में दिक्कतें होती हैं पूरा गांव नर्क बना हुआ है खुद वेतन लेने वाले सफाई कर्मी के डियूटी न करने के मामले में ग्रामीणों ने कहा है कि कामचोर सफाई कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दूसरे की नियुक्ति कराई जाए।

रिपोर्ट,संदीप कुमार zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।