अस्थायी गौशाला में दर्जनों मृत पड़ी गाय, जिम्मेदार मौन।

चारा-पानी के अभाव में मवेशियों की हो रही मौत।

चायल विकास खंड के शेखपुर रसूलपुर गांव स्थित अस्थायी गौशाला में चार,पांच मवेशी मरे पड़े हुए हैं। उसी गौशाले में जिंदा मवेशी भी रह रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार चारा-पानी के अभाव में मवेशियों की मौत हो रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते जिंदा मवेशियों के साथ मृत मवेशी भी पड़े हुए हैं। जिनको चील कौवे और कुत्ते नोच कर खा रहे हैं। कई जिंदा मवेशियों को चारा नहीं मिलने से वह भी मरने के कगार पर है। जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं।

इलाके में छुट्टा घूमने वाले मवेशियों को पनाह देने के लिए सरकार की पहल पर ग्राम पंचायत स्तर पर गोशालाएं तो बनवा दी गईं, मगर व्यवस्था बदहाल होने से ये गोशालाएं मवेशियों की पनाहगाह की जगह कब्रगाह बन गई है। भूख और प्यास से आए दिन गायें मर रही हैं। चायल विकास खण्ड के शेखपुर रसूलपुर गांव में अस्थायी गौशाला खोला गया है। गौशाले में लगभग 160 छुट्टा मवेशी रखे गए हैं। इनकी देखभाल के लिए 2 केयरटेकर रखे गए हैं। पर, जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण एक भी केयरटेकर मवेशियों को ध्यान नहीं दे रहे हैं। मवेशियों को समय से चारा पानी नहीं मिलता है। इसी कारण वह मरने के कगार पर पहुंच गई है। शुक्रवार को चेतना विचारधारा की टीम गौशाला पहुंची तो जिम्मेदारों के बीच हडकंप मच गई। गौशाला परिसर मेंचार पांच मवेशी मरे पड़े हुए हैं। इसके अलावा दो मवेशी परिसर स्थित बीमार धूप में पड़े हैं। मृत गायों को खुले में डाल दिया गया, जिनका मांस कुत्ते नोचकर खा रहे हैं।  मृत गायों के पड़े होने से चारो तरफ दुर्गंध फैल रही है। गौशाले में रखी इन गायों को खाने के लिए कभी कभार सूखा भूसा दिया जाता है। गोशाला परिसर में एक तालाब जैसा गड्ढा  खोद दिया गया है, जिसमें ट्यूबवेल से पानी भर दिया जाता है। इन गड्ढे में भरा पानी गायों को कई दिन तक पिलाया जाता है। इसमें भरा गर्म व गंदा पानी पीने और सूखा भूसा खाने से गायें बीमार हो रही हैं।

रिपोर्ट,संदीप कुमार,zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।