आंधी में गिरा पेड़ अधेड़ की हुई मौत।

 अधेड़ की मौत से परिवारजनों में मचा हड़कंप।




कोखराज क्षेत्र के विदनपुर ग्राम में तेज आंधी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति दब गया जिससे उसकी मौत हो गई है सूचना पाकर आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुँची हैं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मृतक परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिलाया है हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक सोनेलाल कोरी उम्र 45 वर्ष पुत्र छेदी लाल निवासी बिदनपुर थाना कोखराज शनिवार की शाम अपने घर पर टीन को ईट से दबा रहा था तभी घर के पास बड़ा नीम का पेड़ था जो आंधी में पलट गया था इसी बीच अचानक तेज आंधी आ गई और आंधी में पेड़ अधेड़ के ऊपर गिर गया जिससे अधेड़ पेड़ में दब गया पेड़ में दब जाने से अधेड़ सोने लाल की मौके पर ही मौत हो गयी जानकारी मिलने पर सीओ सिराथू कृष्ण गोपाल सिंह, तहसील दार सन्तोष कुमार, कानून गो रियाज अहमद, लेखपाल साधना सिंह एसओ कोखराज घटना स्थल पर पहुँचे और सरकारी अनुदान दिलाए जाने का आश्वासन दिया है मृतक के परिवार में तीन लड़के व तीन लड़किया है जिनमे एक लड़की की शादी हो चुकी हैं मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।





Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।