रेहड़ी पटरी ठेला वालों की जगह सुनिश्चित कराई जाए ना कि उत्पीड़न किया जाय - पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता

 

पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी कौशांबी को पत्र के माध्यम से कहा कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों एवं पटरी व ठेला दुकानदारों का उत्पीड़न न किया जाए उन्हें सुव्यवस्थित स्थान पर स्थापित किया जाए नगर पालिका परिषद भरवारी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है मेरे पास बड़ी संख्या में पटरी पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों ने आकर मुझसे अवगत कराया कि हम लोग को पटरी से बलपूर्वक खदेड़ दिया गया है परंतु कहीं पर व्यवसाय करने हेतु स्थान नहीं दिया जा रहा पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यकाल में सड़क की पटरियों पर लगने वाली दुकानों को सड़क से हटाकर आबादी की भूमि संख्या 195 रकबा 0.66 20 जो भरवारी नगर के मध्य में स्थित है वहां पर सब्जी एवं फल वालों की बाजार लगाई गई थी उक्त जमीन पर जिला पंचायत ने अपना दावा कर तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय से अपने पक्ष में आदेश कराकर उस स्थल को खाली करा दिया था परिणाम स्वरूप सब्जी एवं फल ठेला आकर सड़क पर लगने लगी सितंबर 2017 शासन द्वारा भरवारी नगर पंचायत को उच्चीकृत कराते हुए नगर पालिका परिषद घोषित कर दिया गया जिसमें उक्त घाट को नोटिफिकेशन में नोटिफाइड किया गया है आपसे अपेक्षा है कि रोज के कमाने खाने वाले पटरी व ठेला दुकानदारों के हित में ध्यान रखते हुए नगर के मध्य में उक्त भूमि बाजार में स्थापित कराएं नगर वासियों को समान क्रय करने में असुविधा ना हो व शासन की मंशा के अनुसार अतिक्रमण मुक्त कराते हुए छोटे दुकानदार की जीविका भोजन की व्यवस्था की जा सके पूर्व विधायक ने जिला अधिकारी को पत्र देकर समस्त ठेला पटरी पर लगने वाले छोटे व्यापारियों के हित में अपनी बात रखते हुए पुनः उनका व्यापार चल सके इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र दिया।

रिपोर्ट,रविनारायन तिवारी,zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।