50 रुपए के विवाद में मुकदमा लिखाने को कूदे एक सांसद।

 

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बचानी का पुरवा गांव में आम बेचने के दौरान सोनकर बिरादरी के एक व्यक्ति ने गांव के एक सिपाही पर 50 रुपए कम देने का आरोप लगाकर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सिपाही को बुलाकर आम बेचने वाले सोनकर को 100 रुपए दिला दिया लेकिन मामला यहीं ठंडा नही हुआ 50 रुपए के इस विवाद में एक सांसद कूद पड़े हैं और पुलिस पर मुकदमा लिखने का दबाव बना रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि जब दोनों के बीच लेनदेन फिर से हो चुका है विवाद खत्म हो गया है तब मुकदमा लिखने का क्या औचित्य है आम बेचने वाला मुकदमा लिखाने के बाद सरकार के सरकारी अनुदान का लाभ लेना चाहता है और गलत तरीके से लाभ लेने वाले की सिफारिश एक सांसद कर सवर्ण  बिरादरी के निर्दोष व्यक्तियों को जेल भेजवाने में लगे हैं।

संवाददाता, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।