डीपीआरओ ने धमावा गाव का किया निरीक्षण खामियां हुई उजागर।

 


 जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ बाल गोविंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के रामपुर धमावा व कैमा गांव का निरीक्षण करने पहुचे जहां रामपुर धमावा में इंटरलॉकिंग सामुदायिक शौचालय साफ सफाई आदि की व्यवस्था का जायजा लेते हुए इंटरलॉकिंग के कार्य मे प्रशासनिक मद के लिए निकाले गए पांच लाख रुपये का लेखा जोखा  डीपीआरओ ने मांगा तो सचिव व जिम्मेदार लेखा जोखा नही दे पाए जिसपर डीपीआरओ ने मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए कैमा गांव पहुचे जहां सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा पाया गया साथ ही जांच के बाद डीपीआरओ को पता चला की स्वयं सहायता समूह द्वारा 54 हजार रुपये का भुगतान भी हो गया है कैमा में भी सचिव व प्रधान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही का आदेश दिया । डीपीआरओ के निरीक्षण से जिम्मदरो में हड़कंप का माहौल व्याप्त रहा।

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय, zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।