अखिलेश पर ओपी राजभर का सीधा हमला, कहा- सपा मुसलमानों को डर दिखाकर लेती है वोट।

 


उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपाके बीच नाम भर का गठबंधन रह गया है, क्योंकि अब दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. गठबंधन में होते हुए भी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर बैटिंग शुरू कर दी है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने साथी दल समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी का डर दिखाकर उनका वोट लेने और उसे उसका हक नहीं देने का आरोप लगाया।

समाजवादी पार्टी से कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहा सपा मुस्लिम समाज को भाजपा का डरा दिखाकर उनका वोट ले लेती है, मगर जब मुस्लिम समाज को हक देने का समय आता है तो वह मुंह मोड़ लेती है. उन्होंने सवाल किया सपा प्रमुख अखिलेश यादव की वर्ष 2012 से 2017 के बीच रही सरकार में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी. उसमें मुस्लिम समाज को उनकी हिस्सेदारी के लिहाज से 20 प्रतिशत नौकरियां मिलनी चाहिए थीं. क्या सपा के नेता स्पष्ट करेंगे कि कितने फीसद मुस्लिम युवकों को पुलिस में नौकरी मिली?

रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।