बिना परमिट के सड़को पर दौड़ रही प्राइवेट बस।

महीनों बीते योगी सरकार के निर्देश का एआरटीओ नहीं करा सके पालन।


सूबे की सरकार द्वारा अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद भी अवैध बसों के संचालन पर रोक नहीं लग सकी है केवल स्थान बदल घर अवैध बसों का संचालन बेखौफ हो रहा है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय के पास प्राइवेट बस स्टैंड से मंझनपुर भरवारी मूरतगंज इलाहाबाद के लिए अवैध बसों का संचालन हो रहा है इन बसों के पास परमिट नहीं है लेकिन फिर भी एआरटीओ इन अवैध बसों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं अवैध बसों के संचालन में आखिर एआरटीओ का क्या स्वार्थ छिपा है और योगी सरकार के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर दौड़ने वाली अवैध बसों पर महीनों बीत जाने के बाद कार्रवाई नहीं की गई है।

जबकि योगी सरकार के निर्देश के लिए डीएम एसपी ने मीटिंग करके अधीनस्थों को आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है लेकिन क्या योगी सरकार का निर्देश केवल मीटिंग तक सीमित रहेगा 20 मिनट के अंतराल में पूरे दिन मंझनपुर से अवैध बसों का संचालन होता है।बस के चालक परिचालक प्रशिक्षित नही हैं परिचालकों द्वारा सवारियों से मनमानी तरीके से किराए की वसूली हो रही है इलाहाबाद कौशाम्बी सहित 2 जिले की सीमा से यह प्राइवेट बस अवैध तरीके से गुजरती है लेकिन दोनों जिले के सरकारी नुमाइंदे अवैध बसों के संचालन के बाद कार्रवाई करने पर आखिर इतनी लापरवाही क्यों बरत रहे हैं हैं लगता है योगी सरकार का सिस्टम फेल है और सब कुछ सिस्टम के तहत चल रहा है।

रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।