झमा झम बरसात से लोगों ने ली राहत की सास।

 


जून के दूसरे सप्ताह में बारिश की उम्मीद लगाए किसान बैठे थे लेकिन जुलाई का तीसरा सप्ताह बीत गया पानी नहीं बरस रहा था जिससे किसान व्यापारी आम जनता परेशान थे बरसात ना होने से गर्मी भी विकराल रूप ले चुकी थी जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त था लेकिन जुलाई के तीसरे सप्ताह बीत जाने के बाद मौसम में अचानक परिवर्तन दिखाई पड़ा है और बुधवार को दोपहर बाद तेज बारिश हुई है मौसम ने करवट ले लिया है लोगों को उम्मीद है कि देर से ही सही लेकिन अब बरसात होगी जिससे फसलों की किसी तरह से बुवाई हो जाएगी और परिवार को 2 जून की रोटी का जुगाड़ हो जाएगा बुधवार की दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने से बारिश होने लगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई 20 जुलाई को दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ जहां तेज गर्जना के साथ लगभग घंटों तेज बारिश हुई जिससे जनपद वासियों को गर्मी से राहत मिली बारिश होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल खिलाने लगे है।

रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।



Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: