प्रशासन की उदासीनता के कारण लगभग 14 गांव की नहीं उठी ताजिए।

  प्रशासन की धमकी से ताजियादारो व ग्रामीणों मै भय व्याप्त

जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र मूरतगंज, कशिया व अन्य ग्रामीण इलाकों में लगभग 12 -14 गांव की मोहर्रम ताजिया का जुलूस ना निकालने से ग्रामीणों ने त्यौहार मनाने से इनकार किया क्योंकि सूत्रों की माने तो सैकड़ों साल से मोहर्रम की ताजिया के जुलूस के समय रास्ते में विद्युत तार व वृक्ष की डालों को काटकर ताजिया निकालने का रास्ता बनाया जाता था लेकिन सूत्रों के हवाले से इस बार प्रशासन ने मोहर्रम की दसवीं से पहले ही ताजियादारो को बुलाकर धमकाया था कि कोई भी केबल या विद्युत तार नहीं हटाए जाएंगे ना ही लाइट कटेगी और प्रशासन ने यह धमकी दी कि यदि ताजिया नहीं उठाई तो भी ताजियादारो व गांव वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस पर गांव वालों व प्रशासन के बीच कई बार वार्ता हुई जिसमें गांव वालों ने कहा यदि रास्ते से केवल नहीं हटाया जाएगा तो कोई भी ताजियादार व गांव वाले ताजियादारी नहीं करेंगे प्रशासन के धमकी व ज़िद पर कसिया क्षेत्र के लोगों ने ताजियादारी नहीं की है।

सूत्रों की माने तो आज सुबह से ही प्रशासन व ताजियादारो मे बात जीत का दौर चलता रहा लेकिन जब विद्युत तार ना हटाने पर प्रशासन अड़ा रहा तो ग्रामीण हताश हो कर चले गए और उन्होंने मुहर्रम  का ताजिया नहीं निकाला ग्रामीणों व ताजियादारो में प्रशासन की दी हुई धमकी से डर वा भय व्याप्त है कि कहीं ताजियादारो ग्रामीणों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई ना हो जाए बुलडोजर जैसी कोई करवाई ना हो जाए ऐसे में उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि जल्द से जल्द ऐसे जटिल मामलों पर समय रहते दीर्घकालिक हल निकाल ले ताकि आने वाले वर्षों में ऐसी दिक्कतों व हालातों का सामना ना करना पड़े।

रिपोर्ट, मोहम्मद आरिफ़ zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।