मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे सी बी ओ कौशांबी।

आखिर कब होगी पशु डॉक्टरों पर कार्रवाई?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोवंशो की सेवा की जा रही है वहीँ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कौशांबी और तहसील के डॉक्टर सुशील श्रीवास्तव व गुरमीत एवं डॉक्टर राहुल राज मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाने से बाज नही आते हैं क्या जिलाधिकारी कौशांबी की नजर जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सिराथू,चायल, मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पशु डॉक्टरों की ओर नही जाती है आखिर क्यों?

 कौशांबी जिले के सिराथू तहसील अंतर्गत सौरई बुजुर्ग जहां पर पशु डॉक्टरों की वजह से एक गोवंश की गई जान चली गई बता दें कि सी बी ओ रचना त्रिवेदी से ग्रामीणों द्वारा बार-बार फोन करके बताया जा रहा था की सौरई बुजुर्ग में एक गाय बीमार है कई बार तो सी बी ओ द्वारा फोन नहीं उठाया गया और जब उन्होंने फोन उठाया तो उनसे बताया गया कि सौरई  बुजुर्ग में एक गाय बीमार है और उसके पेट में 5 महीने का बच्चा है और उसके इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं आ रहा है तो उनका जवाब आया की जो काम होगा अब 5/08/2022 तारीख के बाद होगा यह बात सीबीओ को 26/7/2022 से बताया जा रहा था बता दें कि सी बी ओ द्वारा किसी भी डॉक्टर को नहीं भेजा गया तब डॉक्टर सुशील श्रीवास्तव से बताया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि कुछ खर्चा पानी दे दिया करो तो आपकी गाय का इलाज हो जाए हालांकि यह भी कहा जाता है कि गुरमीत को 400-500 रुपए दूसरे दिन दिया जाता था और आज 15 दिन से कोई भी डॉक्टर उस गाय को देखने नहीं आया कि वह मर गई की जिंदा है बता दें कि यह लोग गिरधरपुर गड़ी में धन उगाई मे लगे हुए थे हालांकि वो गाय मर गई बता दें कि उसके पेट में 5 महीने का बच्चा भी था डॉक्टरों की लापरवाही और सीबीओ की अनदेखी में गौवंश की जान गई।

यह कोई नया मामला नहीं इसी तरह जनपद कौशाम्बी के बिभिन्न क्षेत्रों में आये दिन डॉक्टरों की लापरवाही गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सूचना मिलने पर भी लापरवाही बरतना इन भ्रस्ट पशु चिकित्सकों की वजह से समय पर इलाज न मिलपाने से न जाने कितने बेजुबान पशुओं की होती है मौत आखिर कब तक गैर जिम्मेदारो की वजह से जाएगी गोवंशो की जान आखिर कब तक सी बी ओ और डॉक्टर मुख्यमंत्री के आदेशों की जमकर उड़ाएंगे धज्जियां आखिर कब जिलाधिकारी कौशांबी ऐसे भ्रस्ट डॉक्टरों कब करेंगे कार्यवाही।

रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय, zee प्रभात न्यूज़।




Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।