एआरटीओ कार्यालय से वाहन रजिस्ट्रेशन की पत्रावली हुई गायब।

एआरटीओ के आदेश पर भी कर्मचारियों ने तीन दिन में नही प्रस्तुत की वाहन पंजीकरण की पत्रावली।


जनपद कौशाम्बी के एआरटीओ कार्यालय में एक वाहन के पंजीकरण की पत्रावली खोजने का निर्देश एआरटीओ ने 3 दिन पहले कर्मचारियों को दिया है लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित वाहन की पत्रावली एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी नहीं खोज सके हैं फर्जी तरीके से वाहन का पंजीकरण कराने का आरोप वाहन स्वामी पर लगा है 3 दिन पहले भरवारी कस्बे के एक व्यक्ति ने मामले की शिकायत एआरटीओ से की जिस पर एआरटीओ ने संबंधित लिपिक से पत्रावली पेश करने का निर्देश दिया लेकिन 3 दिन बीत चुके हैं विभाग के लिपिक पत्रावली खोज कर एआरटीओ के सम्मुख नहीं प्रस्तुत कर सके हैं मामले में कर्मचारियों की लापरवाही कहें या फिर अभिलेखों में हेरा फेरी कर फर्जी तरीके से वाहनों में स्वामियों के नाम हस्तानांतरण कर उनके पंजीकरण के मामले में जांच से बचने के लिए साजिश के तहत पत्रावली गायब हुई है लेकिन मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में एआरटीओ ने जांच कराई तो वाहन स्वामी के साथ-साथ विभाग के संबंधित लिपिक पर मुकदमा दर्ज हो सकता है सूत्रों की मानें तो वाहन स्वामी पश्चिम शरीरा क्षेत्र का रहने वाला है जिस पर फर्जी अभिलेखों के सहारे वाहन को एआरटीओ कार्यालय में पंजीकरण कराए जाने का आरोप है मामले में संबंधित लिपिक की भी भूमिका सवालों के घेरे में है विभाग में वाहन पंजीकरण की फाइल न मिलने से हड़कंप मचा हुआ है और जल्द ही संबंधित लिपिक और वाहन स्वामी पर मुकदमा दर्ज हो सकता है।

रिपोर्ट,रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।