सरकारी कर्मचारी से जबरन फर्जी काम कराने के लिए बनाया जा रहा दबाव।

फर्जी काम न करने पर झूठे रिश्वत के केश में फसाने के  लिए रचा जा रहा षडयंत्र।


कुछ तथाकथित लोगों ने ले रखा है फर्जी काम करवाने का जिम्मा।

साक्ष्य अनुसार के अनुसार परिवार रजिस्टर में सुलिया और खतौनी जैसे सरकारी कागजातो में उसकी मां का नाम भूला देवी है अलग अलग नाम दर्ज होने के कारण अधिकारी ने म्रत्यु प्रमाण पत्र बनाने से किया मना।

चायल तहसील के चरवा थाना क्षेत्र  ग्राम पंचायत फरीदपुर सुलेम गांव निवासी भोला पुत्र स्वर्गीय शंकर की माता का 06-02 2021 को मृत्यु हो गई थी। वह शुक्रवार को अपनी मां की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए  ब्लॉक गया था। उसका आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी ने भोला से 3 हजार रुपये की मांग की गई।

जानकारी मुताबिक फरीदपुर सुलेम ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार सोनी का का कहना है कि एक युवक ने शुक्रवार को अपनी स्वर्गीय मां की मृत्यु प्रमाण पत्र अपने मन मुताबिक नाम से बनवाने के लिए आया था,जो एक फर्जी काम था,उसके परिवार रजिस्टर और खतौनी में उसकी मां का नाम अलग अलग है इसलिए कर्मचारी ने यह काम करने से मना कर दिया,जिससे तैस में आकर युवक भोला ने सरकारी कर्मचारी को झूठे रिश्वत लेने केश में फसाने को लेकर धमकी देकर कार्यालय से चला गया।

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय, zee प्रभात न्यूज़।




Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।