पत्रकारों की खबर से बौखलाये बीएसए।

पत्रकारों के खिलाफ विनज्ञप्ति जारी की क्योकि पत्रकार द्वारा विद्यालय की सच्चाई का उजागर किया जाता है।


क्योंकि समय से विद्यालय ना तो टीचर पहुँचते हैं ना ही समय से एमडीए दूध दही, फल, और खाना देते हैं और ना ही समय रहते कापी किताब और स्कॉलर सिप देते हैं।

जनपद कौशांबी के बीएसए ने पत्रकारों के खिलाफ जारी किया फरमान क्योंकि पत्रकारों द्वारा विद्यालय की बार-बार सच्चाई का उजागर करने से डरा शिक्षा विभाग क्योंकि ना तो समय से टीचर विद्यालय पहुंचते हैं न ही बच्चों को एमडीएम, दूध,फल और कापी किताब और ना ही स्कॉलर सिप दिया जाता है अभिभावक अक्सर शिकायत करते हैं जब भी पत्रकारों द्वारा खबर दिखाई जाती है तब विद्यालय प्रशासन बौखला जाता है क्योंकि प्राथमिक विद्यालयों में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं ना कि इन टीचरों के।

रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय,zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।