नेशनल इण्टर कॉलेज भरवारी में आयोजित हुआ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम।

व्यापारियों,अध्यापकों एवम पत्रकारों को किया गया सम्मानित।


 नेशनल इंटर मीडिएट कॉलेज भरवारी में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन एवं 2 अक्टूबर के एक दिन पहले 1अक्टूबर2022को कालेज परिसर में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।


 कार्यक्रम के अवसर पर महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर शिक्षकों ने चर्चा करते हुए छात्रों से कहा कि दोनों महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर अपनी तरक्की के रास्ते को खोला जा सकता है लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के योगदान की चर्चा की गई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी ललित कुमार गुप्ता एवं नीरज कुमार कौशल रहे।व्यापारियों ने कालेज के पठन पाठन और अनुशासन से प्रभावित हो कर अपना योग्यदान दिया।













इस मौके पर ZEE प्रभात न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक राजेश कुमार पाण्डेय के साथ ऑंखण्ड भारत जन संदेश के पत्रकार राजू सक्सेना,जनमोर्चा के पत्रकार मोहम्मद आरिफ़, हिंदुस्तान के पत्रकार पंकज केशरवानी, दैनिक जागरण के पत्रकार रघुवीन्द्र पाण्डेय, सर्कल समाचार के संपादक अशोक केशरवानी, अमर उजाला के पत्रकार रेवतीरमण त्रिपाठी को प्रसास्त्री पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रवि कुमार तिवारी और प्रधानाचार्य कलीम अहमद ने गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।



कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भुनेस्वर त्रिपाठी द्वारा किया गया प्रवक्ता गंगा प्रसाद ने कहा कि गांधी के योगदान और शास्त्री के कर्मठता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।वहीँ अध्यापक करुणेश तिवारी ने देश भक्ति पर अपनी कविता से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस मौके पर विद्यालय के तमाम शिक्षकगण में स्वतंत्रत सिंह,संतोष सिंह यादव, राजेश कुमार यादव, राजेश अस्थाना, वरुण मिश्रा, अतुल कुमार मिश्रा,सुनील कुमार यादव, कुमारी हर्षिता सिंह,विशाल कुमार मिश्रा सहित तमाम  गणमान्य लोग और छात्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट, राजेश कुमार पाण्डेय, zee प्रभात न्यूज़ 9653024991.

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।