फतेहपुर में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेनें हुई प्रभावित।

भरवारी,सिराथू स्टेशन पर कई घंटे से खड़ी है एक्सप्रेस ट्रेन,यात्री परेशान।


हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के फतेहपुर जिले के मलवा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को दिन में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है इलाहाबाद स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर कई घंटे खड़ी रह गई हैं जिससे रेल यात्री हलकान है ट्रेन हादसे में मालगाड़ी के दो दर्जन डिब्बे पटरी से उत्तर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं दुर्घटना के बाद ट्रेन के डिब्बों के पहिए दूर दूर तक छिटक गए।हादसे के बाद हावड़ा दिल्ली के दोनो रूट का यातायात बाधित हो गया।

ट्रेन हादसे के बाद कौशाम्बी जिले के भरवारी सिराथू रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेन खड़ी कर दी गई,हादसे के बाद ट्रेनों के छोटे स्टेशनों पर खड़ी हो जाने से यात्री परेशान हो रहे हैं उन्हें खाने-पीने के सामान भी नहीं मिल रहा है वही जिन महिलाओं के छोटे बच्चे है वह दूध और अन्य समान के लिए परेशान दिख रही है भरवारी रेलवे स्टेशन पर जोधपुर एक्सप्रेस पिछले कई घंटे से खड़ी है जिससे यात्री परेशान है बहुत से ऐसे यात्री ट्रेन में सवार होकर यात्रा कर रहे थे जो अपने घर पर दीपावली का त्योहार मनाने जा रहे थे लेकिन मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद रेल लाइन बाधित होने से यात्री ट्रेन में ही फंसे रहे। 

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।