बहादुरपुर में दंगल देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़।

दंगल मैदान में अंतर प्रांतीय पहलवानों के साथ महिला पहलवान ने भी लिया कुश्ती में हिस्सा विजई पहलवानों को माल्यार्पण कर उन्हें किया गया पुरस्कृत।


बिगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मंझनपुर तहसील के बहादुरपुर गांव में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल की शुरुआत पूर्व प्रधान मोहम्मद नायाब ने शुरू किया था लोगों ने बताया कि आज से 25 साल पहले दंगल शुरू किया था जो प्रतिवर्ष चल रहा है दंगल में शामिल होने के लिए यूपी व हरियाणा सहित कई राज्यों से पहलवान पहुंचे है दंगल शुरू होते ही दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गयी। वीरेंद्र फौजी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दंगल में जम्मू से पहुंचे कबीर पहलवान व ग्वालियर के शैतान पहलवान, व हरियाणा के गुलसन पहलवान काफी चर्चा में रहे। इन सभी पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इनके अलावा शैतान पहलवान व टेवा के पहलवान,की कुश्ती काफी रोमांचकारी रही, इनकी कुश्ती कल भी हुई थी जिसमे शैतान सिंह ने पच्छपात का आरोप लगाया गया था जिससे आज फिर कुस्ती हुई जिसमें फिर से टेवा के पहलवान ने फिर बाजी मारी आकाश पहलवान,आदि ने भी दंगल में दम दिखाया। मध्यप्रदेश के दीपू पहलवान निर्णायक की भूमिका में थे। चार घंटों तक कार्यक्रम चला। दंगल में शुरू से लेकर अंत तक दर्शक जमे रहे। 

महिला पहलवान वैशाली ग्वालियर व सुरेश की कुस्ती में महिला पहलवान विजयी हुई ।

 तहसील चैंपियन की कुश्ती रतन थांभा और लालता पहलवान हकीमपुर से  हुई जिसमें लालता पहलवान विजयी हुए दंगल चैंपियन की कुस्ती गुलशन पहलवान हरियाणा और कबीर पहलवान जम्मू की हुई जिसमें जम्मू के पहलवान ने बाजी मारी और जिला चैंपियन की कुस्ती दीपक पहलवान और राजेश पहलवान टेवा की हुई जिसमे टेवा के राजेश पहलवान विजयी हुए।

दंगल की समाप्ति के बाद आयोजन समिति ने सभी पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विधायक विजमा यादव के भतीजे पंकज यादव, वीरेंद्र फौजी, सुरेश प्रधान कमला प्रसाद तिवारी, राम लखन यादव, लव सिंह यादव, रज्जन यादव, बेनी प्रसाद प्रजापति, मोहम्मद शाहिद, अहमद मियां, धर्मेंद्र कुमार गौतम जंगली लोधी मनीष कुमार लोधी आदि ने पहलवानों को पुरस्कृत किया जिसमें 100 से लेकर 51सौ रुपए तक इनाम दिया गया तहसील चैंपियन व जिला चैंपियन व दंगल चैंपियन को इनाम में एक एक पंखा भी दिया गया।

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।