क्या पिंटू की मौत भी पूर्व में जेल के भीतर हुई मौत की तरह रहस्य बन कर रह जाएगी।

 जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला बन्दी का शव।

अनुसूचित जाति की बालिका ने पिंटू पर रेप का आरोप लगाया था।


 करारी थाना क्षेत्र के नौबस्ता के रहने वाले बंदी पिंटू उम्र 24 वर्ष पुत्र कुँवारे का जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से फांसी से लटकता शव मिला है बंदी का शव मिलने से जेल में हड़कम्प मच गया जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है अनुसूचित जाति की बालिका ने पिंटू पर रेप का आरोप लगाया था इसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करके पिंटू को जेल भेजा था जहां बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से पिंटू की मौत हो गई है पिंटू की मौत के बाद उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम से शव वापस आने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है पिंटू की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

जेल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से पिंटू के फांसी पर लटकने के सवाल पर अधिक जानकारी देने से जेल प्रशासन इंकार कर रहा है अब सवाल उठता है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पिंटू पेड़ तक कैसे पहुंचा उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और जेल प्रशासन उसकी आत्महत्या को रोक नहीं सका या फिर पूर्व की तरह जेल में बंद कैदियों को मौत के घाट उतारा गया है इस सवाल के जवाब पर जेल प्रशासन जवाब देने को तैयार नहीं है जिससे जेल प्रशासन पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं पूर्व में जेल के भीतर हुई मौत के मामले रहस्य बनकर रह गए हैं क्या पिंटू की मौत भी पूर्व में जेल के भीतर हुई मौत की तरह रहस्य बन कर रह जाएगी।

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।