नादींतौरा हनुमान मंदिर में हुआ भव्य भंडारा।

भंडारे के भोज में शामिल होने पहुँचे प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी।



नेशनल इण्टर कॉलेज भरवारी के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी द्वारा नादींतौरा हनुमान मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया भंडारे के भोज में शामिल होने पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी।

जनपद चित्रकूट के ग्राम नादिन तौरा में स्थित हनुमान मंदिर में दिनांक 29/10/2022 दिन शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन नेशनल इण्टर कॉलेज भरवारी के प्रबंधक रवि नारायन तिवारी के द्वारा करवाया गया भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में रहे पंकज मोदी।


मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से  नादिन तौरा हनुमानजी से बिनती करता है तो उसकी मनोकामना हनुमानजी जरूर पूरी करते हैं मनोकामना पूरी होने के उपरांत भक्त अपनी हैसियत के अनुसार हनुमानजी के धाम पर जा कर भंडारे का आयोजन करते हैं भंडारे में शामिल हुए लोगों को भरपेट भोजन करवाते हैं।


शनिवार को रविनारायन तिवारी के द्वारा करवाये गए भंडारे में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी नादिन तौरा ग्राम में स्थित हनुमान मंदिर में मुख्य अतिथि के तौर पर भोज में शामिल हुए उनके साथ में  मानिकपुर विधायक लल्ली महराज, चित्रकूट के भाजपा जिला अध्यक्ष महामंत्री चंद्रप्रकाश खरे, राजेश जयसवाल, महामंत्री आलोक पांडे भाजपा के प्रदेश प्रभारी रंजना उपाध्याय चित्रकूट व भाजपा आईटी के जिला प्रमुख अभिषेक ओझा,भाजपा यूथ जनता मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरो मिश्रा इत्यादि तमाम अतिथिगण भंडारे के कार्यक्रम में शामिल हुए सकुशल भंडारा संपन्न कराते हुए नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी के साथ उनका पूरा परिवार भंडारे के भोज में शामिल होकर आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।