हर घर जल योजना में पाइप लाइन का गड्ढा खोदकर ठेकेदार हुए फरार।

बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी ने मौके की जांच कर,दिए थे कठोर निर्देश।


जल निगम द्वारा हर घर जल योजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य चायल तहसील क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में कई महीने पूर्व शुरू कराया गया था पाइप लाइन बिछाए जाने की इस कार्य में शिथिलता की शिकायत अधिकारियों से हुई थी जिस पर जेसीएमसी के निर्माण कार्यों की जांच करने मुख्य विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे थे जहां तमाम खामियां जांच के दौरान मिली थी इस पर विभागीय अधिकारियों के साथ ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण पाइपलाइन बिछाए जाने का निर्देश दिया था लेकिन मुख्य विकास अधिकारी का निर्देश जल निगम के अधिकारी और ठेकेदार के ऊपर प्रभावी नहीं हो सका है ।

बलीपुर टाटा गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेस टू जेसीएमसी के द्वारा पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है करोड़ों की लागत के पाइपलाइन बिछाए जाने में विभागीय खेल शुरू हो गया है गांव में गड्ढे खोद दिए गए हैं लेकिन पाइप ना डाले जाने से गड्ढे पूरे नहीं हो सके हैं और ठेकेदार अधूरा कार्य छोड़कर महीनों से फरार हो गए हैं फला ठेकेदारों पर विभागीय अधिकारियों का चाबुक नहीं चल पा रहा है सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारी और ठेकेदारों के बीच कमीशन खोरी का हिस्सा विवाद का कारण बन गया है जिससे पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य अधूरा रह गया गांव में पाइप लाइन बिछाए जाने के नाम पर गड्ढा खोद दिए जाने के बाद रास्ते अवरुद्ध हो गए और ग्रामीणों को खेती किसानी के कार्यों में जाने में दिक्कतें होती हैं कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उसके बाद भी महीनों पूर्व रास्ते में खुदाई कर फरार हुए ठेकेदारों के कारनामों पर कठोर कार्यवाही नहीं हो सकी है ।

वही बताया जाता है कि हर घर जल योजना के कनेक्शन के नाम पर प्रत्येक कनेक्शन धारक से 200 रुपए की वसूली शुरू हो चुकी है अवैध वसूली की ओर भी अभी तक विभागीय अधिकारियों ने वसूली करने वाले पर मुकदमा दर्ज करा कर विभागीय कार्यवाही नहीं की है जिससे विभाग में अंधेरगर्दी भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है गांव के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हर घर जल योजना में पाइप लाइन बिछाने में हो रही लापरवाही और उदासीनता पर कार्यवाही कर तत्काल पाइप लाइन बिछाए जाने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा है कि हर घर कनेक्शन देने के नाम पर वसूली करने वाले कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाए।

रिपोर्ट राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।