रेल लाइन पर लाश फेकते फोटो वायरल पुलिस ढूढ रही साक्ष्य।

ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस तमाम साक्ष्य को कर रही है नजरअंदाज।



कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव की अनुसूचित जाति की बालिका अंजलि 4 नवंबर को घर से निकली थी लेकिन वह वापस लौट कर नहीं आई दूसरे दिन नौढिया गांव के पास रेलवे लाइन पर बालिका की लाश पड़ी हुई थी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना को 1 सप्ताह बीत रहे हैं लेकिन पुलिस बालिका की मौत के मामले में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है बालिका के पिता ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए बालिका का अपहरण कर रेप करने का आरोप लगाया है पिता का कहना है कि रेप से क्षुब्ध होकर बालिका ने आत्महत्या कर लिया है इस मामले में बालिका का शव रेल लाइन पर रखते हुए एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग बालिका के शव को पकड़ कर खड़े हैं चेहरा तो नहीं दिखाई पड़ा है लेकिन हाथ पैर और कपड़े उनके दिखाई पड़ रहे हैं आखिर बालिका ने आत्महत्या किया था तो यह आधा दर्जन लोग रेल लाइन पर बालिका की लाश के पास वहां क्या कर रहे थे।

रेल लाइन पर जहां बालिका की लाश पड़ी है वहीं झाड़ी में दो बाइक खड़ी है और 4 लोग बाइक की ओर बड़ी तेजी से भाग रहे हैं लाश के पास से चार लोग भागने वाले कौन हैं उनके चेहरे साफ नहीं दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन वह क्यों भाग रहे हैं यहां बड़ी जांच का विषय है इस मामले में भी थाना पुलिस ने जांच करना उचित नहीं समझा है बालिका की मौत के मामले में सबसे अहम बात यह है कि बालिका के आत्महत्या किए जाने की सूचना आरोपियों के भाई ने बालिका को पिता को दी है यह भी बड़ी जांच का विषय है कि आरोपियों के भाई को कैसे बालिका की मौत की जानकारी सबसे पहले लग गई।

घटना की तह पर जाए तो आरोपी युवक से बालिका का पहले से प्रेम प्रपंच चल रहा था और दोनों छुप-छुपकर मिलते थे बालिका आरोपी युवक से शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन दूसरी बिरादरी की बालिका होने के चलते युवक के परिजन शादी का विरोध कर रहे थे इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान के यहां पूर्व में पंचायत भी हो चुकी है बालिका की भी सगाई निश्चित हो चुकी थी जिसकी युवक से बालिका की सगाई हुई थी आरोपी युवक ने बालिका के ससुराल में एक महिला को फोन करके धमकी दी थी यदि बालिका से शादी किया तो ठीक नहीं होगा इस ऑडियो में भी आरोपी युवक तमाम तरह की धमकियां दे रहा है इसका भी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 3 महीने बाद बालिका की शादी की तारीख भी निश्चित थी लेकिन इसी बीच रेल लाइन पर बालिका की लाश मिली है।

हालांकि नामजद तहरीर देने के बाद कुछ आरोपी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं और परिवार के कुछ लोग दिखाई पड़ रहे हैं जिन से पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है बालिका की मौत के मामले में कोखराज थाना पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है आखिर ऑडियो वीडियो फोटोज वायरल होने के बाद तमाम अहम साक्ष्य को थाना पुलिस क्यों नजरअंदाज कर रही है आखिर थाना पुलिस को आरोपियों से क्या लगाव है यह तमाम बड़े सवाल थाना पुलिस की जांच की दिशा पर सवाल खड़ा कर रहे है रेल लाइन पर मिली बालिका की लाश के मामले में पुलिस अधिकारियों ने घटना को यदि गंभीरता से लेते हुए सूक्ष्म जाँच कराई तो बालिका की मौत में चौकाने वाले खुलासे होंगे और कोखराज पुलिस के कारनामे भी उजागर होंगे लेकिन क्या बालिका की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी स्वत संज्ञान लेते हुए ऑडियो वीडियो फोटोज को स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच कराकर बालिका के मौत के जिम्मेदारों को दंड दिला कर बालिका के परिजनों को न्याय दे पाएंगे

रेलवे द्वारा भेजा गया मेमो भी खड़ा कर रहा सवाल।

कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया गांव के पास रेल लाइन पर बालिका की मौत के बाद रेलवे की ओर से पुलिस को मेमो भेजा गया था कि बालिका की लाश रेल लाइन पर पड़ी है और दुर्घटना में बालिका की मौत हुई है लेकिन रेलवे के अधिकारी बालिका के मौत के चश्मदीद गवाह या विवेचक नहीं हो सकते हैं लेकिन रेलवे द्वारा भेजे गए मेमो को पूर्ण साक्ष्य मानकर थाना पुलिस घटना को दुर्घटना बता रही है

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।