वीरान पड़े ऐतिहासिक कुटी का सन्त देवेंद्र दास त्यागी महराज ने कराया जीर्णोद्धार।

 




सिराथू तहसील क्षेत्र के काकरा बाद गंगा आश्रम के नाम से विख्यात कुटी सालों से  वीरान पड़ी थी जिसके अन्दर प्रभु रामजानकी मन्दिर  हैं जिसमें कोई भी पुजारी नही था लेकिन संत देवेंद्र दास त्यागी वैष्णो सम्प्रदाय से दीक्षा ग्रहण करने के बाद वीरान पड़ी राम जानकी मन्दिर में लगभग एक माह से जीर्णोद्धार करा रहे ह उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही ऊर्जावान मन्दिर हैं यहाँ पर आने वाले भक्तों की प्रभु श्रीराम व माता जानकी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण रूप पूरी होती हैं।पुजारी देवेंद्र दास त्यागी ने बताया कि चार माह से इस गंगा नदी के किनारे स्थित कुटी की साफ सफाई व जीर्णोद्धार में लगभग दो लाख रुपये की लागत आयी है अब जा कर यह कुटी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन योग्य तैयार हो गया है इस सुन्दर कुटी की हरियाली सुन्दर फूल लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: