डीएम एवं एसपी ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें।

संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश।


सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील सिराथू में आम-जन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया समाधान दिवस में शिकायतकर्ता शिव कुमार निवासी वार्ड नं0-3 नया नगर, सिराथू  द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि रेलवे लाइन की इण्टरलाकिंग मंजूर होने के कारण प्रार्थी के घर तक आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ सिराथू को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। प्रार्थिनी अनारा देवी निवासिनी ग्राम-शहजादपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए कई बार ऑनलाइन कराकर कागज जमा करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें है। प्रार्थी मक्खनलाल निवासी ग्राम-अटसराई द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि ग्रामसभा में जल निकासी के लिए बनी हुई नाली को कुछ लोगों द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है, जिससे जलजमाव एवं मच्छर उत्पन्न हो रहें है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिराथू को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें है इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी श्री राहुल देव भट्ट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।