पत्नी की शिकायत पर पति का शव कब्र से खोदकर निकाला गया।

डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया।


कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गंगा कछार से प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में एक मृत व्यक्ति का कब्र खोदकर उसका शव बाहर निकाला गया है, मृतक की पत्नी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है, बताया जा रहा है कि मृतक दुखीलाल बिहार  प्रांत में रहकर भट्टे में मजदूरी का काम काज करता था घर वापसी के समय उसकी मूरी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी, जिसको आनन फानन में उसके रिश्तेदारों ने 27 तारीख को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गंगा घाट पर दफना दिया था ।


कई दिन बीत जाने के बाद अब पत्नी चमेली देवी की शिकायत पर मृतक के शव को दोबारा निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मौके पर स्थानीय थाना और उपजिलाधिकारी की प्रशासनिक टीम की देखरेख में यह कार्यवाही गई है, मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दिनों 25 दिसम्बर 2022 को बिहार से घर वापस आते समय मृतक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी जिसके बाद उसके शव को सूचना पर पहुंचे अन्य परिजनों ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गंगा घाट पर लेजाकर दफना दिया था ।

मृतक की पत्नी को संदेह है कि उसकी हत्या की गई है मामला संदिग्ध है इसीलिए उसने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि उसके पति के शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया जाए, जिस पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने कब्र से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं उसी के क्रम में यह कार्यवाही की गई है पोस्टमार्टम होने के बाद शव को पुनः दफनाया जाएगा।

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।