कुकर्मी को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा।

 

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 वर्ष के बालक को टॉफी का लालच देकर जंगल की ओर ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोप में मिथिलेश कुमार उर्फ सुग्गा पुत्र अरविंद कुमार सरोज निवासी बमरौली थाना कोखराज के विरुद्ध थाना पुलिस ने कुकर्म का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था मुकदमे की सुनवाई के दौरान न्यायालय स्पेशल जज पाक्सो एक्ट न्यायालय द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 10 हजार रुपए का आर्थिक अर्थदंड लगाया है।

दुष्कर्म के 2 आरोपियों को सजा।

 सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 03 नवम्बर 2017 को नाबालिंग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की सुनवाई करते हुए स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोपियों फाजिल पुत्र मुन्ना और शाहरुख पुत्र फकीरे निवासी अझुवा थाना सैनी को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा और इकतीस इकतीस हजार रुपए का दोनों आरोपियों पर अदालत ने अर्थदंड लगाया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल।

 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, बैंक वसूली, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेवर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी व अन्य प्रकार से सम्बन्धित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायेंगा।

ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।