गुड्डू लकड़ी माफिया व मटरू नाम के लकड़ी माफिया ने काट डाले लगभग तीन पेड़।

हरे फलदार पेड़ व नीम के दर्जनों पेड़ कट गये लेकिन वन विभाग के कर्मचारी के संज्ञान में होने के बावजूद भी कट गयें। हरे पेड़।





थाना कोखराज क्षेत्र के अलीगंज लाचीपुर बघेला पुर, बरीपुर सिहोरी आदि गाँव में इस लकड़ी माफिया का आतंक है जिसमें तमाम पेड़ महुआ, नीम, आम जामुन, गूलर इत्यादि औषधीय पेड़ों को लगातार यह माफिया हरे पेड़ों को काटता जा रहा है इसमें वन विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता की जानकारी बतायी जा रही है लगभग कई लाख के पेड़ इस माफिया के द्वारा काटे जा चुके हैं आखिर जिले के आला अधिकारी इस माफिया के प्रति संज्ञान लेगें या इस माफिया का सहयोग कर हरियाली को नष्ट करते रहेगें आखिर इस लकड़ी माफिया से मधुर सम्बन्ध बनाने वाले कर्मचारियों से इसका मिलना जुलना दर्शाता हैं। कि यह लकडी माफिया को हरा रखना चाहते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट,zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: