पानी भरे खंती में मिली मूकबधिर की लाश।

कई दिनों पूर्व सोशल मीडिया में गुमशुदा का वायरल किया गया था पोस्टर।



 पिपरी कोतवाली के चायल कस्बा के एक मूकबधिर व्यक्ति की बुधवार की सुबह पानी के खंती में लाश मिली है उसकी डूबने से मौत हो गई है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है मामले की सूचना लगते ही परिजनों समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मूकबधिर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी कोतवाली क्षेत्र के चायल कस्बा निवासी यूनुस पुत्र स्व रसूख अहमद का दिमागी संतुलन ठीक ना होने कारण इधर-उधर भटकता रहता था घर से अक्सर गायब रहने के चलते घर वालों ने यूनुस का गुमशुदा का पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था बुधवार की सुबह लालापुर स्थित एक खंती नुमा तालाब में यूनुस का शव मिला है शव मिलने की जानकारी परिजनों को लगी मामले की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई यूनुस की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया यूनुस की मौत कैसे हुई है यह पुलिसिया जांच का विषय है।

ब्यूरो रिपोर्ट, zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: