भगवान भरोसे है लोक निर्माण विभाग कार्यालय।

विभाग के अफसरों के ठेंगे पर है डीएम सीएम का निर्देश।


सैकड़ों करोड़ के ठेके पर कमीशन खोरी तक सीमित है विभागीय अधिकारी कर्मचारी।

 जिले का लोक निर्माण विभाग कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है अधिकारी से लेकर कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं ड्यूटी पर कोई नहीं मिलता है लोक निर्माण विभाग के तीन खंड में सैकड़ों कर्मचारियों अधिकारियों की तैनाती सरकार ने की है लेकिन एक दर्जन कर्मचारी अधिकारी भी विभाग की कुर्सी पर मौजूद नहीं मिलते हैं ठेकेदारों की गुलामी कर कमीशन खोरी तक विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सीमित है लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के मामले में दर दर कमीशन खोरी हो रही है आला हाकिम भी लोक निर्माण बिभाग के चौपट व्यवस्था पर सुधार करने का सफल प्रयास नहीं कर सके हैं शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया गया तो आज अधिषासी अभियंता प्रांतीय खंड कार्यालय से गायब थे विभाग के संपूर्ण सहायक अभियंता और अवर अभियंता भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे लोक निर्माण विभाग की स्थिति इतनी गड़बड़ है कि दर्जनों इंजीनियर होने के बाद भी एक भी अभियंता कार्यालय में दोपहर के वक्त मौजूद नहीं थे 2 तिहाई से अधिक कर्मचारी कार्यालय में दिखाई नहीं पड़ रहे थे या तो वह घर से नहीं आए हैं या फिर वह ठेकेदारो की गुलामी में लगे हैं यही स्थिति लोक निर्माण बिभाग निर्माण खंड की रही है अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कार्यालय से गायब थे उनके कार्यालय में भी सहायक अभियंता और अवर अभियंता कार्यालय में मौजूद नही थे केवल कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय में मौजूद था उसके अगल-बगल दो-तीन लोग और बैठे थे जिनके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है इससे भी खराब स्थिति प्रधानमंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यालय की है इस कार्यालय में भी अधिकारी से लेकर सहायक अभियंता अवर अभियंता कार्यालय में मौजूद नहीं रहते केवल एक लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मी के सहारे पूरा कार्यालय संचालित हो रहा है लोक निर्माण बिभाग के तीनों खण्ड का कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है जबकि विभाग के पास सैकड़ों करोड़ के ठेके की कार्य योजना है विभागीय अधिकारियों की उदासीनता लापरवाही का नतीजा यह है कि पूरे जिले में घटिया क्वालिटी के सड़क का निर्माण हो रहा है हालांकि अधिकारी से लेकर लिपिक कमीशन खोरी कर मालामाल हो रहे हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को योगी के निर्देश की तनिक परवाह नहीं है बेखौफ तरीके से योगी के निर्देशों की धज्जियां जिले में उड़ रही हैं इलाके के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कमीशन खोर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता अवर अभियंता के कारनामों पर जांच कराकर इन्हें निलंबित किए जाने की मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट, zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।