पीड़ित किसान ने पेशकार पर रिश्वतखोरी का लगाया आरोप।

खतौनी में नाम संसोधन करने के नाम पर पीड़ित किसान से पेशकार ने मांगे तीस हजार रुपए की रिश्वत।



पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही करने की कि फरियाद।

पीड़ित किसान ने 2021 में खतौनी में अपने पिता का नाम संसोधित करने की अपील किया था लेकिन पीड़ित किसान के पिता का नाम सुधारने के बदले पेशकार द्वारा तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई आखिर योगी राज्य में क्यों नहीं खत्म हो रहा भ्रस्टाचार।



खबर उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के तहसील चायल क्षेत्र मोहम्मदपुर असवां निवासी अमित कुमार का कहना है कि खतौनी में पिता का नाम बीरेंद्र कुमार गलत दर्ज हुआ है उनके पिता का सही नाम धीरेंद्र कुमार है ।अमित का कहना है कि उसने दिशाम्बर 2021 में तहसीलदार चायल के पास शिकायती पत्र दिया था जिस पर हल्का लेखपाल के द्वारा रिपोर्ट और साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद भी एसडीएम चायल ने निरस्त कर दिया।


अमित कुमार ने बताया कि जब इस मामले की जानकारी एसडीएम के पेशकार को हुई तब पेशकार ने तीस हजार रुपये रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि नाम सुधरवाने हैं तो तीस हजार रुपये लगेंगे जब रुपये देने से अमित कुमार ने मना कर दिया तब पेशकार ने धमकी दी और कहा कि जब तक मैं यहाँ हूँ तब तक तुम्हारे पिता का नाम नही दुरुस्त करने दूंगा।सोमवार को पीड़ित अमित कुमार ने पेशकार की शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है जिलाधिकारी ने एसडीएम को मामले की जांच कर कारवाही करने का निर्देश दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़ 9653024991

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।