कार को अज्ञात बदमाश तत्व के लोगों ने आग के हवाले कर दिया।
आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी बड़ी मसक्कत
जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र में सकाढ़ा चौराहे पर बजाज होटल के पास शाखा बरीपुर के गांव निवासी अतीक अहमद ने थाना कोखराज में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बजाज होटल के बगल में उनका मकान बन रहा है। वह रोजाना की तरह अपनी कार को निर्माणाधीन मकान के पास खड़ी कर देते हैं।
शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे के आस पास लोगों ने उन्हें कार में आग लगने की सूचना दी। अतीक ने तुरंत थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट, मोहन लाल
Comments
Post a Comment