जुआरियों के बीच खेल के दौरान लेनदेन को लेकर चले लाठी-डंडे।

हल्का पुलिस रोज पाती है 5 से 10 हजार रुपये।



उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के चरवा कोतवाली के हरदुआ गांव में बने पंचायत घर और उसके बगल स्थित भैरों बाबा के थान के पास प्रतिदिन लम्बे जुए की फड़ सजती है। आस पास के क्षेत्रों से जुआरी जुआ खेलने के लिए वहां पहुंचते हैं। जुए में लाखों रुपए के दांव लगाए जाते हैं।मंगलवार को जुआ खेलते समय पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडो से मारपीट होने लगी। इससे फड़ में भगदड मच गई। मौके से सभी जुआरी भाग गए। वहीं लोगों के अनुसार दोनों जगहों पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। पुलिस को रोज 5 से 10 हजार रुपया दिया जाता है।पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने के कारण जुआरी बेखौफ होकर दिन भर जुआ खेलते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस जुए को बंद नहीं करा रही है। इसके कारण क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातें हो रही है। ग्रामीण जल्द ही एसपी से मिलकर चरवा थाना क्षेत्र में हो रहे जुए को बंद कराने की मांग करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: