खंड शिक्षा अधिकारी की विदाई में रो पड़े अध्यापक।
सम्मान पूर्वक विदा हुए खंड शिक्षाधिकारी कौशांबी जगत नारायण पटेल।
कौशाम्बी गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के प्रांगण में निवर्तमान खंड शिक्षाधिकारी जगत नारायण पटेल का विदाई समारोह सम्मान पूर्वक मनाया गया। इस समारोह में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, समस्त विकास खंडों के खंड शिक्षाधिकारी, कौशाम्बी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, खोजवापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शंकर दयाल, पूर्व एम.एल.सी. प्रत्याशी कुलदीप सिंह, एवं जनपद कौशांबी के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च न्यायालय प्रयागराज के मुख्य सचिव जगजीत सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रुप में गुलाब सिंह स्टेनो सहायक अपर शिक्षा निदेशक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान शिक्षक भगवत सिंह एवं सेवारत प्रधानाध्यापक रमेश सिंह ने किया।
वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में खंड शिक्षाधिकारी की खूबियों को उजागर किया। स्पष्ट किया कि आपने विकासखंड कौशांबी को एक परिवार की तरह उन्होंने पाला। कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पद से तो रिटायर होंगे परंतु हमारे हृदय से वह कभी भी रिटायर नहीं होंगे। मैं आज यहां से एक अधिकारी की विदाई कर रहा हूं। परंतु मुझे गर्व है कि मैं अधिकारी को एक पिता के रूप में सदा अपने समीप पाता रहूंगा। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि मैंने उनको कभी भी एक अधिकारी के रूप में नहीं पाया। उन्होंने हमेशा परिवार के मुखिया की तरह शिक्षकों का ध्यान रखा। बेसिक शिक्षा परिवार में आपकी कमी हमेशा बनी रहेगी। शिक्षक नेता अरुण गोविल सिंह ने स्पष्ट किया कि आपकी सादगी और आपका सद्विचार हम सबके लिए अनुकरणीय है। आपके व्यक्तित्व से हमें जो सीख मिली है हम सदा उसे अपने जीवन में उतारते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम आभारी हैं कि हमें आपके संरक्षण में कार्य करने का अवसर मिला। यूटेक के जिला संयोजक अतमम अली ने स्पष्ट किया कि कौशांबी विकासखंड के विद्यालयों की संरचना जगत नारायण पटेल के रहते हुए बदल गयी। धरातल पर आमूल चूल परिवर्तन हुए जो समाज के हित में हैं। आपने सदा जमीन से जुड़कर कार्य करने के लिए हमें प्रेरित किया और स्वयं भी उसी पर आजीवन कार्यरत रहे। हम आपका शुभ आशीष पाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं वक्ताओ ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आपका शुभ आशीष सदा बनाये रखिये मुख्य अतिथि ने निवर्तमान खंड शिक्षाधिकारी को अंग वस्त्र भेंट किए और जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। जनपद कौशांबी के अध्यापकों ने भी उपहार आदि भेंट किए। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों मे खंड शिक्षाधिकारी के लिए सभी अध्यापकों की आंखों में आंसू थे। सभी ने अश्रुपूरित विदाई की। कार्यक्रम में निवर्तमान जिला मंत्री ध्यान सिंह, सगीर अहमद, अजय सिंह, नासिर अब्बास, पंकज सिंह, दयाशंकर सिंह, अमित सिंह, अनुराग सिंह, मोहम्मद शोएब, राजेश वर्मा, साबिद अली, सौरव त्रिपाठी, कल्पना, संगीता एवं जनपद के तमाम अध्यापक मौजूद रहे।
रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।
Comments
Post a Comment