बाइक सवार महिला से सोने की चैन व मंगलसूत्र छीनकर भागे स्नैचर।

 


कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के महंगांव चौकी अंतर्गत कोईलहा पेट्रोल पंप के पास नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार महिला के गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशों के द्वारा महिला के गले से मंगलसूत्र व सोने की चैन खींचते वक्त बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण स्नैचिंग की शिकार महिला बाइक से सड़क पर गिर गई जिससे महिला को गंभीर चोटें आई है जिसका इलाज नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव निवासी राजकुमारी की लड़की कोईलहा स्थित पंडित दीन दयाल आश्रम पद्धति स्कूल के हॉस्टल में रहकर अध्यन कर रही हैं जिनसे मुलाकात करने के लिए राजकुमारी व उसके पति स्कूल जा रहे थे लेकिन जैसे ही कोईलहा स्थित पेट्रोल पंप के पास वह पहुंचे कि पीछे से नकाबपोश बदमाश आए और महिला के गले से सोने की चैन व मंगल सूत्र छीनकर फरार हो गए। आस - पास मौजूद लोग जब तक समझ पाते बाइक सवार स्नैचर फरार हो चुका था।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: