एसडीएम का ड्राइवर बन सकता है बड़े विवाद का कारण।

 

एसडीएम का ड्राइवर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राम सभा की जमीन सहित लोगों की नंबरी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। ड्राइवर के कारनामे को लेकर जब लोगों ने इसका विरोध किया तो झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है। काजीपुर गांव निवासी राजेश कुमार मौर्य पुत्र शिव सहाय ने उपजिलाधिकारी चायल को शिकायती पत्र देकर बताया कि काशिया पूर्व में स्थित आराजी संख्या 55 का बैनामा कराया है जिस पर शिकायत कर्ता कई वर्षों से दाखिल वा काबिज है उसके बावजूद कंधई लाल पाल पुत्र मैकू लाल पेशे से एसडीएम का ड्राइवर होने के नाते कशिया पूर्व स्थित ग्राम सभा की जमीन आराजी संख्या 53 व 54 पर कब्जा कर मकान बना लिया है और आराजी संख्या 55 में दरवाजा लगाकर कर कब्जा कर लिया है जिसके कारण पैमाइस कराने पर मौके से जमीन कम पड़ गई है और आपस में सभी हिस्सेदार विवाद कर रहे हैं जिसके कारण बड़ा विवाद उत्पन्न हो सकता है। शिकायत कर्ता ने उपजिलाधिकारी चायल को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया। शिकायती पत्र पाकर उपजिलाधिकारी चायल ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

संपादक, राजेश पाण्डेय,zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: