Posts

Showing posts from September, 2022

जिस बच्चे को नौ माह कोख में पाला उसी बच्चे को माँ ने जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंका।

Image
झाड़ियों में नवजात शिशु ने ली आखरी सांस। मां शब्द एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर सभी नतमस्तक हों जाते हैं और  दुनिया मे सबसे ज्यादा पवित्र रिश्ता माँ का होता है लेकिन वर्तमान समय मे अपनी हवस की आग को पूरा करने वाली कुछ ऐसी मां भी होती हैं जिन्हें देखकर डायन भी शर्मा जाए। ऐसी ही एक कलयुगी औरत ने अपने हवस के पाप को अपनी कोख में नौ माह पालने के बाद उसे जन्म देकर झाड़ियों में फेंक दिया नवजात शिशु झाड़ियों में अपनी मौत से लड़ते लड़ते दम तोड़ दिया सुबह ग्रामीणों ने मृत हालत में नवजात का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दिया।  आप को बताते चले यह घटना सराय अकिल थाना अंतर्गत कनैली चौकी क्षेत्र धर्मपुर का है जहां लोकलाज के भय से जन्म लेते ही नवजात को मौत के मुंह में धकेलने वाली एक मां की करतूत सामने आई है। धर्मपुर गांव में बुधवार की सुबह एक नवजात शिशु का शव गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पास झाड़ियों के बीच कूड़े के ढेर में पड़ा देखा गया। जिसकी मौत हो चुकी थी। नवजात के शव को देखते ही ग्रामीणों द्वारा किसी के नाजायज संबंध के परिणाम की चर्चा बनी रही। मौके पर चौकी पुलिस पहुंच कर नवजात के शव को कब्जे में लेकर प

प्रयागराज पुलिस द्वारा कुख्यात गौ-तस्कर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी मो0 मुजफ्फर की 11.5 करोड़ की

Image
 सम्पत्ति धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क की गयी। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या मय पुलिस टीम थाना धूमनगंज व श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज के वाद सं0 डी- 20220203000 वर्ष 2022 सरकार बनाम मो0 मुजफ्फर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज में निर्णीत कुर्की आदेश दिनांक 12.09.2022 के अनुपालन में मु0अ0सं0- 235/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज के नामजद अभियुक्त मो0 मुजफ्फर पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी बेगम बाजार थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज (मूल निवासी ग्राम चफरी थाना नवाबगंज प्रयागराज) की नगर निगम जोन 6 लाल बिहारा बेलानगर साई मन्दिर कालोनी स्थित कुल 02 अचल सम्पत्तियों (अनुमानित कीमत करीब 11.5 करोड़ रूपये) की नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने की कार्यवाही की ग

नीरज कुमार कौशल द्वारा नेशनल इण्टर मीडिएट कॉलेज भरवारी के छात्रों को ड्रेस किया गया दान।

Image
छात्रों के अनुशासन से प्रभावित होकर 30 शर्ट एवं 5 पैंट व 5 शर्ट दान किया। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी मेहता रोड स्थित नेशनल इण्टर मीडिएट कालेज के छात्रों व्यापारी  नीरज कुमार कौशल द्वारा विद्यालय के छात्रों के अनुशासन पालन और पठन पाठन से प्रभावित होकर 30 शर्ट एवं 5 पैंट व 5 शर्ट दान किया गया।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य कलीम अहमद ने माला पहनाकर नीरज कुमार कौशल का स्वागत किया व अभिवादन किया।कालेज स्टाप के सभी शिक्षकों ने नीरज कुमार कौशल का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अध्यापक गणों में भुवनेश्वर कुमार तिवारी , अरुण कुमार द्विवेदी ,करुणेश कुमार त्रिपाठी,चन्द्र कान्त शुक्ला,विनोद कुमार मिश्र,डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह,स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव आदि शिक्षकगण मौजूद रहे। रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़ 9653024991

पत्रकारों की खबर से बौखलाये बीएसए।

Image
पत्रकारों के खिलाफ विनज्ञप्ति जारी की क्योकि पत्रकार द्वारा विद्यालय की सच्चाई का उजागर किया जाता है। क्योंकि समय से विद्यालय ना तो टीचर पहुँचते हैं ना ही समय से एमडीए दूध दही, फल, और खाना देते हैं और ना ही समय रहते कापी किताब और स्कॉलर सिप देते हैं। जनपद कौशांबी के बीएसए ने पत्रकारों के खिलाफ जारी किया फरमान क्योंकि पत्रकारों द्वारा विद्यालय की बार-बार सच्चाई का उजागर करने से डरा शिक्षा विभाग क्योंकि ना तो समय से टीचर विद्यालय पहुंचते हैं न ही बच्चों को एमडीएम, दूध,फल और कापी किताब और ना ही स्कॉलर सिप दिया जाता है अभिभावक अक्सर शिकायत करते हैं जब भी पत्रकारों द्वारा खबर दिखाई जाती है तब विद्यालय प्रशासन बौखला जाता है क्योंकि प्राथमिक विद्यालयों में गरीब के बच्चे पढ़ते हैं ना कि इन टीचरों के। रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय,zee प्रभात न्यूज़।

चारपहिया ड्राइवर गंभीर रूप से घायल पिकअप ड्राइवर की थी लापरवाही।

Image
   कोखराज थाना के ठीक सामने अचानक पिकअप आ जाने के कारण पिकअप को बचाने के चक्कर में चार पहिया (UP32 DC 3036) ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं लखनऊ निवासी डॉक्टर सीमा कानपुर की तरफ से अपने ड्राइवर के साथ मंझनपुर किसी काम से जा रही थी तभी कोखराज थाने के ठीक सामने गलत रोड से आए पिकअप को बचाने के चक्कर में उनका ड्राइवर मुस्तकीम अहमद (31)व डॉक्टर सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई हैl ड्राइवर मुस्तकीम अहमद को गंभीर चोटें आई हैं,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इससे पहले डॉ सीमा मंझनपुर में जुलाई माह तक कार्यरत थी अब उनका ट्रांसफर महोबा जिले में हो गया है  रिपोर्ट,उमेश चंद्र zeeप्रभात न्यूज़।

संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव।

Image
  मंझनपुर थाना क्षेत्र के बारा तफरीक गांव में दिनांक 05सितम्बर 2022 को शिवभवन पटेल उम्र(45),वर्ष पुत्र दयाराम पटेल का बीती रात गांव के बाहर पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता हुआ मिला।  सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो गांव मे हड़कंप मच गया गांव के लोगों ने पेड़ से लटकता शव देख पुलिस को सूचना दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच मे जुट गयी बताया जाता है कि शिवभवन पटेल के सात बच्चे हैं 5 लड़कियां और 2 लड़के अब तक एक भी बच्चे की शादी नहीं हुई है,इन बच्चों के सर से उठा पिता का साया। रिपोर्ट,उमेश चंद्र zee प्रभात न्यूज।

बाईक की टक्कर से अधेड़ की हुई दर्द नाक मौत।

Image
  थाना सैनी अंतर्गत ग्राम मधवामई निवासी राम औतर उर्फ नौरंग शौच करने के लिए रोड की तरफ गया हुआ था घर वापस लौटते समय बाइक से टक्करा गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों की माने तो बाइक सिराथू की तरफ से आ रही थी अचानक टक्कर लगने से नौरंग गिर गया तभी ग्रामीण अनन् फनन् मे हॉस्पिटल ले कर भागे लेकिन नौरंग की मौत रास्ते मे हो गई। पुलिस को सूचना दिया गया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर pm के लिए भेज दिया नौरंग की मौत सुनकर परिवार मे कोहराम मच गया। रिपोर्ट उमेश चंद्र zee प्रभात न्यूज़।