जिस बच्चे को नौ माह कोख में पाला उसी बच्चे को माँ ने जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंका।

झाड़ियों में नवजात शिशु ने ली आखरी सांस। मां शब्द एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर सभी नतमस्तक हों जाते हैं और दुनिया मे सबसे ज्यादा पवित्र रिश्ता माँ का होता है लेकिन वर्तमान समय मे अपनी हवस की आग को पूरा करने वाली कुछ ऐसी मां भी होती हैं जिन्हें देखकर डायन भी शर्मा जाए। ऐसी ही एक कलयुगी औरत ने अपने हवस के पाप को अपनी कोख में नौ माह पालने के बाद उसे जन्म देकर झाड़ियों में फेंक दिया नवजात शिशु झाड़ियों में अपनी मौत से लड़ते लड़ते दम तोड़ दिया सुबह ग्रामीणों ने मृत हालत में नवजात का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दिया। आप को बताते चले यह घटना सराय अकिल थाना अंतर्गत कनैली चौकी क्षेत्र धर्मपुर का है जहां लोकलाज के भय से जन्म लेते ही नवजात को मौत के मुंह में धकेलने वाली एक मां की करतूत सामने आई है। धर्मपुर गांव में बुधवार की सुबह एक नवजात शिशु का शव गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पास झाड़ियों के बीच कूड़े के ढेर में पड़ा देखा गया। जिसकी मौत हो चुकी थी। नवजात के शव को देखते ही ग्रामीणों द्वारा किसी के नाजायज संबंध के परिणाम की चर्चा बनी रही। मौके पर चौकी पुलिस पहुंच कर नवजात के शव को कब्जे म...