संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव।

 


मंझनपुर थाना क्षेत्र के बारा तफरीक गांव में दिनांक 05सितम्बर 2022 को शिवभवन पटेल उम्र(45),वर्ष पुत्र दयाराम पटेल का बीती रात गांव के बाहर पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता हुआ मिला।

 सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो गांव मे हड़कंप मच गया गांव के लोगों ने पेड़ से लटकता शव देख पुलिस को सूचना दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच मे जुट गयी बताया जाता है कि शिवभवन पटेल के सात बच्चे हैं 5 लड़कियां और 2 लड़के अब तक एक भी बच्चे की शादी नहीं हुई है,इन बच्चों के सर से उठा पिता का साया।

रिपोर्ट,उमेश चंद्र zee प्रभात न्यूज।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: