बाईक की टक्कर से अधेड़ की हुई दर्द नाक मौत।

 


थाना सैनी अंतर्गत ग्राम मधवामई निवासी राम औतर उर्फ नौरंग शौच करने के लिए रोड की तरफ गया हुआ था घर वापस लौटते समय बाइक से टक्करा गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।


सूत्रों की माने तो बाइक सिराथू की तरफ से आ रही थी अचानक टक्कर लगने से नौरंग गिर गया तभी ग्रामीण अनन् फनन् मे हॉस्पिटल ले कर भागे लेकिन नौरंग की मौत रास्ते मे हो गई। पुलिस को सूचना दिया गया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर pm के लिए भेज दिया नौरंग की मौत सुनकर परिवार मे कोहराम मच गया।

रिपोर्ट उमेश चंद्र zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: