होली खेल रहे युवक को मारी गोली।

घायल युवक को प्रयागराज के अस्पताल में कराया गया भर्ती। जनपद कौशाम्बी के मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र में होली खेल रहे युवक को एक युवक ने गोली मार दी,गोली लगने से विजय तिवारी नाम का युवक घायल हो गया,घायल युवक को ग्रामीण सिराथू सीएचसी ले गए जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया, घटना की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल गांव में तैनात कर दई गई है। घटना मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव की है जहां विजय तिवारी होली खेल रहा था,तभी गांव के किसी युवक ने उसे गोली मार दी,गोली लगने से घायल विजय को परिजन और ग्रामीण सिराथू सीएचसी ले गए जहाँ से हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है,गांव में गोली कांड की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।घटना की सूचना पर एसपी सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे गए हैं। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़ 9653024991