Posts

Showing posts from March, 2023

होली खेल रहे युवक को मारी गोली।

Image
घायल युवक को प्रयागराज के अस्पताल में कराया गया भर्ती। जनपद कौशाम्बी के मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र में होली खेल रहे युवक को एक युवक ने गोली मार दी,गोली लगने से विजय तिवारी नाम का युवक घायल हो गया,घायल युवक को ग्रामीण सिराथू सीएचसी ले गए जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद उसे  प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया, घटना की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल गांव में तैनात कर दई गई है। घटना मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव की है जहां विजय तिवारी होली खेल रहा था,तभी गांव के किसी युवक ने उसे गोली मार दी,गोली लगने से घायल विजय को परिजन और ग्रामीण सिराथू सीएचसी ले गए जहाँ से हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है,गांव में गोली कांड की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।घटना की सूचना पर एसपी सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे गए हैं। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़ 9653024991

सड़क निर्माण में लगे PWD विभाग के पानी के टैंकर से टकराकर बाइक सवार।

Image
सफाई कर्मचारी की मौत,परिजनो में मचा कोहराम। कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में सड़क निर्माण में लगे PWD विभाग के पानी के टैंकर से टकराकर बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौत हो गई,सफाई कर्मचारी की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के महेशपुर की है जहा महेशपुर का रहने वाला चतुर पुत्र रामफल नगर पालिका परिषद भरवारी के धन्नी जोन में सफाई का कार्य करता था,चतुर शाम को धन्नी जोन से कार्य कर वापस आ रहा था,वह चाकवन से होली के सामान की खरीददारी करने लगा जिसमे उसे देर हो गई,देर शाम को जब वह बाइक से घर वापस आने लगा तभी सड़क निर्माण में लगे महेशपुर के रास्ते में खड़े PWD विभाग के पानी के टैंकर से टकरा गया,टैंकर से टकराकर वह गंभीर घायल हो गया,जब तक ग्रामीण और परिजन वहा पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। बाइक सवार चतुर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। वही नगर पा

पंडों की गुंडई व मार से दहाड़ उठा माँ शीतला धाम

Image
भक्त कौन सा दर्शन करना चाहती थी कि बिना रुपया के दर्शन ना करने दिया और मार कर गिरा दिया और कहा अब माता का दर्शन कौशाम्बी जिले में दक्षिणा कम देने पर कड़ा शीतला धाम माता के दर्शन करने आई महिला को पुजारी द्वारा थप्पड़ मारने,अभद्रता करने और साथ रही लड़कियों की कलाई मरोड़ने का आरोप लगा है,पीड़ित महिला ने कड़ा धाम पुलिस से शिकायत की है,शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है जहा माता शीतला का दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु से दर्शन के बाद दक्षिणा की मांग पुजारी रैंचो पंडा ने की,महिला का आरोप है कि पुजारी ने दक्षिणा के लिए 501 रुपए की मांग की,दक्षिणा कम देने पर रुपए उसके मुंह पर फेंक कर अभद्रता की और उसके गाल पर एक थप्पड़ मार दिया,यही नहीं विरोध करने पर साथ में मौजूद अन्य लड़कियों की कलाई भी पुजारी ने मरोड़ दी। महिला श्रद्धालु ने आरोप लगाया कि उसके बाद मंदिर से महिलाओं को अभद्रता पूर्वक धक्का देकर भगा दिया।पीड़िता महिला श्रद्धालु ने की पुलिस से मामले की शिकायत की है,महिला ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो सीएम योगी से इसकी शिकायत करेगी। ब्यूरो रिपोर्ट

लकड़ी माफियाओं से नही बच रहे औषधि वाले हरे नीम के पेड़।

Image
लकड़ी माफियाओं का शुरू हुआ नया फंडा चौकी सिंघिया के नाक के नीचे हरियाली हुई नस्ट चौकी पुलिस मस्त। लकड़ी माफियाओं का कहना है मजदूरी में काट रहे हैं हरे पेड़। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत सिंघिया चौकी के पीछे दो गूलर के  हरे पेड़ व चौकी क्षेत्र के बालकमऊ में कोटेदार के घर के सामने राजेश नाम के लकड़ी माफिया द्वारा नीम के हरे पेड़ो को काटा गया आखिर हरे नीम व गूलर  के पेड़ को काटने की क्या मंशा हैं  लकड़ी माफिया ने नया फंडा अपनाते हुए कहा कि वह तो मजदूरी में काट रहा है जिसका पेड़ है वो कटवा रहा है पेड़ के मालिक का पता नहीं हैं उसकी बात चौकी दरोगा और वन विभाग के रेंजर पटेल से बात हो चुकी है क्या नीम गूलर के पेडों को काटने की परमिशन लिया गया हैं बिना परमिशन के पेड़ कैसे कट सकते हैं यदि पेड़ के मालिक ने मजदूरी पर लकड़ी कटवाया था तब लकड़ी माफिया द्वारा लकड़ी को पिकअप में लाद कर क्यों ले  जाया गया,आप को बता दें कि राजेश व मामा लकड़ी माफिया  सिंघिया चौकी क्षेत्र में गूलर के हरे पेडों को धरासाई करते हुए काट डाला गया फिर भी ना तो चौकी पुलिस को और ना ही वन के रेंजरों को दिखा क्योंकि इनक