Posts

बिजली विभाग का कार्यकर्ता बना दलाल गरीबों से वसुलता है पैसा बिजली कनेक्शन के नाम पर

Image
गरीबों से करते हैं बिजली विभाग के कर्मचारी वसूली अधिकारियों की मिलीभगत से  कौशाम्बी : ग्राम कोखराज की रहने वाली संगीता देवी के पति का कहना है कि बिजली के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में काम कर रहे  जगदीश यादव जोकि चक चमरुपुर का रहने वाला है उसने गरीब संगीत देवी के पति से 4500 रुपये कनेक्शन करवा देने के लिए लिया था लेकिन आज तक संगीत देवी का बिधुत कनेक्शन नही करवाया गया है जब भी संगीत देवी के पति बिधुत कनेक्शन के बारे जगदीश यादव से कहता है तब जगदीश यादव उसे धमकी देते हुए कहता है नही करवाऊंगा तुम्हारा कनेक्शन ना ही तुम्हारा रुपया लौटाऊंगा तुम्हे जहां जाना हो जाओ मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा जिससे सिकायत करनी हो कर लो । अब बड़ा सवाल यह है कि बिजली विभाग के कार्यकर्ताओं के ऊपर क्यों नही है कोई अंकुश क्यों गरीबों से पैसा वसूलते हैं पैसा लेने के बाद ना काम करवाते हैं और ना ही रुपया वापस करते हैं आखिर ऐसे लोगो के ऊपर बिजली विभाग के अधिकारी क्यों नही करते हैं कोई कार्यवाही। रिपोर्ट, मोहन लाल, zee प्रभात न्यूज़

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

Image
जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत जनपद कुंडा प्रतापगढ़। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने बिहार विकासखंड के रामनगर चौराहा बेधन गोपालपुर में 9.02करोड़  रुपये की लागत से बनने वाली  लालगोपालगंज से पीथीपुर वाया रेलवे स्टेशन बेधन गोपालपुर,भैंसा चौराहा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 7.415किमी, डबल लेन सड़क का शिलान्यास गुरुवार को किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। हजारों युवा मोटरसाइकिलों के काफिले में उनके साथ चल रहे थे,शिलान्यास कार्यक्रम में राजा भइया का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू, प्रमुख पति रामचंद्र सरोज, पूर्व प्रमुख अनुभव यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला और समाजसेवी अतुल सिंह राणा ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए राजा भइया के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।राजा भइया ने मंत्रोच्चार के बीच  करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का विधिवत ...

कार को अज्ञात बदमाश तत्व के लोगों ने आग के हवाले कर दिया।

Image
 आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी बड़ी मसक्कत जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र में सकाढ़ा चौराहे पर बजाज होटल के पास शाखा बरीपुर के गांव निवासी अतीक अहमद ने थाना कोखराज में प्रार्थना पत्र देते हुए  बताया कि बजाज होटल के बगल में उनका मकान बन रहा है। वह रोजाना की तरह अपनी कार को निर्माणाधीन मकान के पास खड़ी कर देते हैं। शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे के आस पास लोगों ने उन्हें कार में आग लगने की सूचना दी। अतीक ने तुरंत थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रिपोर्ट, मोहन लाल

खाकी पर गिरी गाज:

Image
 चरवा थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, पिपरी एसओ को मिली कमान।        कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में दबंगों द्वारा मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से किए गए हमले में पुलिस की लापरवाही भारी पड़ी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष जगदीश कुमार समेत बीट दरोगा और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। लापरवाही सामने आने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। वहीं, पिपरी थानाध्यक्ष शिव चरन राम को चरवा थाना की कमान सौंपी गई है, जबकि एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को पिपरी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। हमले के बाद उखड़ी पुलिस, एसपी ने खुद संभाली कमान सोमवार रात काजू गांव में दबंगों ने मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल दोनों की इलाज के दौरान मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। घटना के बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश कुमार सिंह और सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया, जहां पुलिस की लापरवाही उजागर हुई। इसी के चलते एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और थाना प्रभारी बदल दिए। अब क्या होगा? पु...

कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न थानों का दौरा किया।

Image
सभी लम्बित विवेचनाओं के  समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण करने का आदेश दिया जनपद कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने चरवा थाना व थाना संदीपनघाट के सभी विवेचकों साथ ही अर्दली रूम की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचनाओं के  समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण करने का आदेश दिया साथ ही अपराध नियन्त्रण के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए सभी को आगामी त्यौहार होली व रमजान को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी चायल थाने के पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। रिपोर्ट,मोहन लाल zee प्रभात न्यूज़।

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

Image
पाकिस्तानी एजेंसी ISI के संपर्क में था, हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी गिरफ्तार हुआ है। उसकी पहचान लाजर मसीह के रूप में हुई है। UP STF के मुताबिक, वह BKI के जर्मनी-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में भी था। UP STF और पंजाब पुलिस ने गुरुवार सुबह साढ़े 3 बजे छापेमारी कर लाजर मसीह को गिरफ्तार किया। वह पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लीयाना गांव का रहने वाला है। पिछले साल 24 सितंबर को लाजर मसीह पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। STF को उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस मिले हैं। इसके अलावा, गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। STF के सीनियर अफसर कोखराज थाने में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के अधिकारी और जवान थाने में मौजूद हैं। थाने से 100 मीटर दूर का एरिया सील कर दिया गया है। कोखराज थाने में आतंकी से पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस के अफसर और ...

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

Image
ग्राम प्रधान व प्रधाना अध्यापक ने कालोनी के नाम पर फर्जी तरीके से प्रबंध समिति के सभी सदस्यों से करवा लिया सिग्नेचर। बीएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रसोइया को निकालना पूर्ण रूप से सही नही है। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान व प्रधाना अध्यापक ने साजिश के तहत मिलकर फर्जी तरीके से रसोइया कार्य से दिया निकाल दलित महिला जिला अधिकारी की चौखट पर न्याय के लिए लगा रही चक्कर। जनपद कौशाम्बी विकास खण्ड मंझनपुर तहसील क्षेत्र चकसहाबूददीनपुर ग्राम सभा पवैया की रहने वाली दलित महिला अनीता देवी पत्नी राकेश कुमार ग्राम सभा पवैया के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का कार्य विगत कई वर्षों से कर रही है जिसको हटाने के लिए ग्राम प्रधान व प्रधान अध्यापक ने अनीता देवी के खिलाफ प्रबंध समिति के सदस्यों को गुमराह करते हुए यह कह कर कर दस्खत करवा लिया कि स्कूल की तरफ से कालोनी मिलनी है कालोनी पाने के चक्कर में प्रबंध समिति के सदस्यों ने अनीता देवी को हटाने के पक्ष में दस्खत कर दिया बाद में जब प्रबंध समिति के सदस्यों को असलियत मालूम पड़ी तब प्रबंध समिति के सदस्यों ने अनिता देवी का पक्ष ले...