दस साल बाद अपने घोटाले बाज मालिक को देख कर रोने लगी पंचायत भवन कशिया पश्चिम।

लाखों का घोटाला करने वाले   को फिर वही चार्ज दिया जहां किया बड़ा  घोटाला।

 सरकार व आलाधिकारियों को गुमराह कर पंचायत भवन का फिर बनाया लाखो का बजट,अधिकारियों की चुप्पी से जनता परेशान व हैरान,कोई नही ले रहा इन घोटाले बाजो  की सुध क्या भाजपा सरकार में भी फलते फूलते रहेंगे या जाँच कर कार्यवाही होगी।


उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम कशिया पंचायत भवन में दस वर्ष पूर्व सेक्रेटरी ने रुपया लूटा और अधूरे पंचायत भवन को छोड़कर चले गए रुपया हजम लेकिन फिर उसी सेक्रेटरी को लाने के लिए नए ग्राम प्रधान ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया तो वह सेक्रेटरी पुनः आ गया आते ही उसने लूट करने का खेल सुरु कर दिया।अभी सूत्रों से जानकारी मिली है। उसी पंचायत भवन का पुनः 6 लाख रुपया का इस्टीमेट बना कर सरकारी धन की लूट में पुनः कदम रख अपने आप को ईमानदारी का पैगाम देना चाहते है ।

रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।