चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता को विधानसभा 253 की जनता चुनाव में देगी जवाब।

किसी भी गांव में अच्छी तरह से नहीं हुआ विकास घोटाला ही घोटाला गंभीर जांच का विषय।

 इन दिनों यहां की जनता बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता पर जमकर बरस रहे हैं बताया जाता है कि बीजेपी विधायक गांवों में विकास को लेकर झूठा वादा हमेशा करते रहे हैं जब से बीजेपी के विधायक बने हैं तब से गांव में जाकर अपना तगमा लगा देते थे और बड़े बड़े वादे करते रहे लेकिन अब तक वादा पूरा ना होने से जनता विधायक के खिलाफ आक्रोशित हो चुकी है इतना ही नहीं बताया जाता है कि विधायक बीजेपी के अलग-अलग कार्यालयों में बैठकर जनता दरबार करते रहे लेकिन अपने चाहेतो का भला किया है और गरीबों को जमकर सताया भी है बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता पर गंभीर आरोपों का सिलसिला तो जारी ही है लेकिन अब विधायक के कारनामों से पर्दा उठना शुरू हो गया है महीनों पहले विधायक ने काजू ग्राम सभा के एक अपने चहेते के निजी स्वार्थ के लिए पुलिस प्रशासन पर और ब्लॉक के कर्मचारियों पर सत्ता के नशे में चूर होकर जमकर दबाव ही दबाव बनाकर दलित वर्ग के लोगों पर कहर बनकर बरसना चाहते थे वहां के महिलाओं सहित पूरे गांव के लोग विधायक के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाया कि गांव गांव जाकर विधायक साड़ियां और मिठाई जो बटवाया है उसे वापस हम कर रहे हैं लेकिन हम पर अत्याचार विधायक ना करवाएं विधायक ने कुछ दिन पहले नगर पालिका भरवारी एक  ग्राम सभा में जाकर मजमा लगाना चाहते थे लेकिन भड़की जनता वहां की विधायक को गांव में घुसने पर रोक लगा दी और पोस्टर भी चिपका दिया गया था बताया जाता है इतना ही नहीं और कुछ बताया जाता है कि काजीपुर गांव की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने विधायक के एक विद्यालय में पहुंचकर साड़ियां वापस कर दिया जो बटवाया था 253 विधानसभा सीट से विधायक चुनाव लड़ कर चुनाव जीता है उसी विधानसभा के जनता इस बार विधायक को चुनाव हरा देंगे गंभीर आरोपों में विधायक फंसे हुए हैं बीजेपी विधायक एड़ी चोटी की जोर लगा कर इस बार चुनाव नहीं जीत पाएंगे यहां की जनताओं में विधायक के खिलाफ इतना आक्रोश बढ़ गया कि विधायक को किसी भी गांव में देखना जनता नहीं चाहती है विधायक पर बड़े-बड़े आरोप लग चुके हैं लेकिन आरोप सिद्ध नहीं हो सका आखिर क्यों यह सरकार पर बड़ा सवाल है जैसे पेट्रोल के मामले में वीडियो वायरल हुआ था तमाम वीडियो वायरल हुआ है लेकिन विधायक का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती है योगी सरकार विधायक के कारनामों पर पर्दा डालने का बीजेपी सरकार काम करती है कौशांबी में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश व देश भरमें बीजेपी के गुंडा किस्म के नेता और मंत्री गुंडागर्दी कायम कर रखा है कहीं गाड़ी चढाकर मारवा दिया जाता है तो कहीं गोली से मार दिया जाता है अपनी सफाई में बीजेपी सरकार गोदी मीडिया का सहारा लेकर झूठ पर झूठ वादा पर वादा गौशाला बनवाया है सरकार लेकिन वहां रहने वाले जानवरों को पेट भर भोजन नहीं दिया जाता रातों में गौशाला से छोड़ दिया जाता है जानवरों को और किसानों की फसल को चरकर नष्ट कर दिया जाता है किस बात का बदला ले रही है सरकार जनता के साथ देश की जनता बीजेपी सरकार को अपना मत वोट देकर सरकार बनाया है लेकिन उसी देश की जनता के साथ बीजेपी सरकार तांडव करता है विधायक संजय गुप्ता पर लगाए गए आरोपों में अब तक सही ढंग से और निष्ठा पूर्वक जांच नहीं हुई है योगी सरकार तो हर अकूत संपत्ति हासिल करने वाले गुंडों पर जांच कराकर अवैध अकूत संपत्तियों को कब्जे में ले लिया है लेकिन इस विधायक के अकूत संपत्ति पर जांच क्यों नहीं सीबीआई की टीम सरकार अब तक क्यों नहीं गठित कर जांच कराई और अपने कब्जे में नहीं लिया तमाम तरह के विधायक और बीजेपी सरकार पर साफ-साफ गम्भीर आरोप लग चुका है इसका जवाब देश की जनता इस बार जरूर देगी

 zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।