अत्यधिक आधुनिक व मन लुभावने झूलो से प्ले ग्रुप में खेलेंगे भवंस के बच्चे।

नवागंतुक निदेशक संदीप सक्सेना ने L k g व u k g के बच्चो को दीपावली के त्योहार से पहले दिया बड़ा तोहफा बच्चो के खिल उठे चेहरे।


रिपोर्ट शुनील केशरवानी zee प्रभात न्यूज़।

 उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी में स्थित भवन्स मेहता विद्याश्रम में नन्हे मुंन्हे बच्चो के लिए नवागंतुक निदेशक संदीप सक्सेना ने बच्चो के खेलने के लिए अत्याधिक आधुनिक व खूबसूरत तरीके से निर्मित झूले व सम्पूर्ण खेलने के सामानों का पिटारा दीपावली के आगमन से पहले प्ले ग्रुप के बच्चो के लिए बड़ा तोहफा देकर बच्चो की खुशी में चार चांद लगा दिया जिससे बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गई हैl

आपको बता दे कि जबसे निदेशक संदीप सक्सेना ने पदभार ग्रहण किया है तब से आज तक उनके जेहन में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि कॉलेज की गिरती गरिमा को कितने जल्दी से उचाईयों की ओर ले जाया जाए इसके लिए आये दिन सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की बैठक कर एक नई दिशा निर्देश दिया करते है आज उसी का नतीजा भी हैं कि सब कुछ नया लुक में बच्चो के लिए नई सोच के साथ बच्चो को तोहफा के रूप में दिया है कॉलेज को हर सुबिधा से लैस करते हुए कॉलेज को आगे की ऒर ले जाना ही उनका मात्र मकसद है इस मौके पर प्रिंसिपल संजय कुमार श्रीवास्तव रविन्द्र कुमार सिंह सुशील कुमार श्रीवास्तव सुधाकर सिंह राम सनेही श्रीवास्तव कार्यालय अधीक्षक नसीम अहमद मौजूद थे शिक्षको ने निदेशक की कार्यशैली की प्रसंसा की।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।