एक घंटे में टूटा जीवन जीवन का अटूट बंधन।

पति की खरीदी साडी करवा चौथ का समान रह गया धरा करवा चौथ के एक दिन पहले हुए एक दूसरे से अलग पति गया था बुलाने नहीं बनी बात।


रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ zee प्रभात न्यूज़।

 एक दूसरे के साथ जीवन जीवन एक दूसरे का साथ निभाने का सपना एक घंटे में चकना चूर हो गया वह भी करवा चौथ जैसे पवित्र व्रत के एक दिन पहले ना कोट ना कचहरी का चक्कर लगाना पड़ा बल्कि पंचायत के बीच एक विवाहित जोड़े का संबंध विच्छेद कर दिया गया है।

  जानकारी के अनुसार जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेश पुर के दरबारी लाल पांडेय ने अपनी बेटी रानी की शादी मंझन पुर थाना क्षेत्र के टेवा गाँव के शीतला प्रसाद तिवारी के बेटे राम मूरत तिवारी के साथ शादी जून 2017 मे की थी रानी  विगत तीन माह पहले ससुराल टेवा से मायका दरवेश पुर चली गयी  इस बीच रानी और पति के बीच विवादों का सिलसिला शुरू हुआ और वह पति पर शराबी होंने का अरोप लगाकर ससुराल जाने से उसने इंकार कर दिया जिसकी पंचायत  23 अक्तूबर को रानी के बुआ के घर कोख राज के असवा गाँव में हुई  जिसमें दोनों पक्षो के परिवारों के लोग मौजूद रहें पंचायत के बीच आपसी ताल मेल नहीं बन सका रानी ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया जिस पर सौ सौ रुपये के दो स्टैंप पेपर भरवारी से मंगाया गया और स्थानीय पुलिस चौकी से पुलिस बुलाकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र रानी की सहमति से लिख कर पति के द्वारा प्रताड़ित और शराब का लती होने का आरोप लगाकर चौकी इंचार्ज को संबोधित दिया गया जिस पर पुलिस ने भरकस समझाने का प्रयास किया कि एक दूसरे से अलग-न हो लेकिन रानी अपनी जिद पर कायम रही और ससुराल जाने से इंकार करती रही तब आपसी सहमति बनी और रानी के स्टंप पेपर पर चार लाइन लिख कर दोनों पति पत्नी अपने अपने हस्ताक्षर कर एक दूसरे से अलग हो गयें और दोनों के पिता शादी संबंध टूटने के गवाह बने रहे इधर पति करवा चौथ का समान खरीद चुका था जो धरा का धरा रह गया और दोनों पक्ष राजी खुशी रहें कोर्ट न कचहरी तुरंत हुआ फैसला रानी ने पिता के घर रहने का लिया फैसला मयूस पति वापस अपने घर को चला गया।



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।