अपने पैर में खुद कुल्हाड़ी मार रहे हैं भाजपा नेता।
भाजपा का झंडा लेकर सपा की तरफदारी में लगे भाजपा मोर्चा के एक नेता।
जिसके खिलाफ जनाक्रोश को उसकते थे भाजपा नेता उसी के तरफदारी में अधिकारियों से कर रहे सिफारिश।
इन दिनों एक सपा नेता के कारनामों पर पुलिस अधिकारी कठोर कार्यवाही करने के प्रयास में लगे हैं लेकिन पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही से रोकने के लिए एक भाजपा नेता ने सिफारिश शुरू कर दी है। भाजपा के बड़े नेता तक सपा नेता को पहुंचाने में भाजपा के एक मोर्चा के नेता अहम भूमिका निभा रहे हैं। मोर्चा के नेता और सपा नेता एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं जिससे वह सपा नेता को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।पर्दे के पीछे से बड़ी रकम लेनदेन की चर्चा है लेकिन इसका खामियाजा आने वाले दिनों में भाजपा को बड़ी कुर्बानी देकर चुकानी पड़ेगी।
इस सपा नेता के खिलाफ भाजपा के एक बड़े नेता ने पाच वर्षो पूर्व एसपी कार्यालय में आमजनमानस की भीड़ के साथ आंदोलन किया था और यह कह कर भाजपा नेता ने आम जनता को सांत्वना दी थी कि यदि सरकार सत्ता में आई तो सपा नेता पर कठोर कार्यवाही जरूर होगी। इन दिनों भाजपा नेता ने रंग बदलना शुरू कर दिया है। पिछले मामले में कार्यवाही की बात करने पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है बल्कि इन दिनों वह तमाम गुनाहों के आरोपी सपा नेता को बचाने का जिम्मा ले रहे हैं। बीते दिनों भाजपा के बड़े नेता की मीटिंग में सपा नेता के भाई देखे गए हैं। भाजपा नेता के इन कारनामे को भाजपाई जान चुके हैं।
रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।
Comments
Post a Comment